Crypto Currency 2021 price : साल 2021 जाने को महज 11 दिन बचे हुए हैं। ऐसे में क्रिप्टो निवेशकों के लिए यह साल कैसा रहा। आज इसी पर प्रकाश डालेंगे। साल 2021 में कई क्रिप्टोकरेंसी का बोलबाला रहा। इन करेंसियों ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देते हुए खूब पैसा बरसाया। लम्बी अवधि वाले निवेशक मालमाल हुए। अब जब साल 2021 विदाई की बेला पर है। ऐसे में सभी की निगाहे साल 2022 पर टिकी हुई है कि आखिर साल 2022 क्रिप्टों के लिए कैसा रहने वाला है। बहरहाल साल 2022 क्रिप्टो के लिए कैसा रहेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन साल 2021 में किन करेंसियों का बोलबाला रहा, किन करेंसियों ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया। चलिए जानते हैं।
Bitcoin ने दिया तगड़ा रिटर्न
मीडिया रिपोर्ट की माने तो साल 2021 के जनवरी महीने में बिटकॉइन का प्राइज 29 हजार डॉलर के करीब था। अब जब साल 2021 का समापन होने जा रहा है। ऐसे में बिटकॉइन का रेट इन दिनों 49 हजार डॉलर के आसपास चल रहा है। जिससे साफ है कि इस करेंसी ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। हालांकि वर्तमान समय में बिटकॉइन के रेट भले ही डाउन है। लेकिन एक समय इसका रेट 65 हजार डॉलर के करीब पहुंच गया था।

इन कॉइन ने किया मालामाल
बिटकॉइन के अलावा कई ऐसे कॉइन है जो साल 2021 में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिए हैं। जिसमें बायनेंस कॉइन प्रमुख रूप से शामिल है। रिपोर्ट की माने तो साल 2021 के शुरूआती दौर में इस करेंसी की कीमत तकरीबन 38 डॉलर थी। जिसमें 1292 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ 543 डॉलर हो गई। ठीक इसी तरह पॉलीगान करेंसी की कीमत में भी जमकर उछाल देखा गया। इस करेंसी का प्राइज 0.01781 डॉलर से बढ़कर 2.38 डॉलर हो गया है। यानी कि इस करेंसी के 13263.3 फीसदी दाम बढ़ें।
इन करेंसी के दाम में इजाफा
क्रिप्टो बाजार में एवलांच व Ethereum जैसी क्रिप्टो के दामों में भी भारी उछाल देखने को मिला। रिपोर्ट की माने तो एवलांच के दाम जनवरी 2021 में 3.66 डॉलर के करीब था। जो अब 16 दिसम्बर तक 107 डॉलर के करीब पहुंच गया है। इसी तरह इथेरियम 730 डॉलर से छल्लांग लागते हुए सीधे आज 4080 डॉलर पर पहुंच गया है।

बंपर बढ़े इन करेंसी के दाम
साल 2021 में कुछ ऐसी भी करेंसियां रही। जिनके दामों में भारी वृद्धि हुई है। जिसमें सोलाना एक क्रिप्टो शामिल है। रिपोर्ट की माने तो सोलाना की जनवरी 2021 में कीमत 1.80 पैसे के करीब थी। जो अब बढ़कर 186 डॉलर के करीब पहुंच गई है। इसी तरह पॉलकाडॉट 0.64 डॉलर से 27.54 डॉलर पर पहुंच गया, जबकि टेरा कॉइन 0.64 डॉलर से सीधे 65.23 डॉलर का सफर साल 2021 में तय किया।