ऋतिक रोशन(Hritik Roshan) बॉलीवुड के हैण्डसम स्टार है। वह अब तक इंडस्ट्री में कई जबदस्त फिल्में कर चुके हैं। ऐसे में साल 2022 या आने वाले समय में ऋतिक की कौन-कौन सी फिल्में आने वाली हैं, चलिए जानते हैं।
ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) बीते दिनों 10 जनवरी 2022 को अपना जन्मदिन सेलीब्रेट किया। एक्टर अब 48 साल के हो चुके हैं। कोई मिल गया, लक्ष्य, कृष, अब जिंदगी न मिलेगी दोबारा जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके ऋतिक साल 2019 में फिल्म वॉर को लेकर जमकर सुर्खियों में रहे। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म में ऋतिक का जबदस्त एक्शन देखने को मिला था। ऋतिक के अलावा इस फिल्म में टाइगर श्राफ भी थे। जो जबदस्त एक्शन करते हुए नजर आए थे। ऐसे में आज हम जानेंगे कि ऋतिक की आने वाले समय में कौन सी फिल्मों में नजर आएंगे।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऋतिक (Hritik Roshan) विक्रम वेधा फिल्म में साल 2022 में नजर आ सकते हैं। जो कि साउथ चर्चित फिल्म विक्रम वेधा का हिन्दी रीमेक है। यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। जिसमें राधिका आप्टे, सैफ अली खान अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा ऋतिक फाइटर फिल्म में भी नजर आएंगे। रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म में ऋतिक कुछ ऐसे हैरतअंगेज एक्शन करते हुए दिखेंगे जो इससे पहले बॉलीवुड फिल्मों में नहीं देखने को मिला होगा। इस फिल्म में ऋतिक के अपोजिट दीपिका पादुकोण होगी। इस फिल्म के जरिए पहली बार ऋतिक (Hritik Roshan) एवं दीपिका की जोड़ी पर्दे पर दिखेंगे। इन दो फिल्मों के अलावा सिनेमा जगत में कृष 4 की भी काफी चर्चा हैं। खबर है कि कृष 4 बनाने को लेकर तेजी से तैयारी चल रही है। कृष 4 के जरिए ऋतिक एक बार फिर सुपरहिरो के रूप में लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले फिल्म के 3 पार्ट में ऋतिक नजर आ चुके हैं।
वॉर फिल्म को लेकर अपार सफलता के बाद खबर है कि वॉर 2 पर भी तेजी से काम हो रहा है। ऐसे में यदि सब ठीकठाक रहा तो इसी साल दर्शकों को वॉर 2 फिल्म भी देखने को मिल सकती है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। फिल्म में ऋतिक ने 100 करोड़ रूपए की फीसी ली थी। जिसमें 48 करोड़ की फीस व बाकी प्रॉफिट शेयरिंग शामिल है।
बता दें कि ऋतिक (Hritik Roshan) इन अपकमिंग फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में इन फिल्मों में से आप कौन सी फिल्म देखना चाहेंगे हम कमेंट कर जरूर बताएं।