Opted 2 rituals wedding : सिने जगत के इन 6 सितारों ने दो रीति-रिवाज अनुसार की शादी, एक का हो चुका है तलाक

Opted 2 rituals wedding : सिने जगत के इन 6 सितारों ने दो रीति-रिवाज अनुसार की शादी, एक का हो चुका है तलाक

Opted 2 rituals wedding : पहले प्यार फिर शादी हर इंसान के लिए जिंदगी का सबसे खुशनुमा पल होता है। बॉलीवुड सितारों के लिए भी यह पल बेहद खास रहा। तभी तो फिल्मी स्टार्स अपनी शादी को खास बनाने के लिए किसी भी तरह की कोर-कसर नहीं छोड़ते है। इस स्टोरी में आज हम बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में जानेंगे जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो धर्मो के रीति-रिवाज अनुसार शादी की। तो चलिए जानते हैं उन फिल्मी सितारों के बारे में उन्होंने दो धर्मो के रीति-रिवाज से शादी की है।

Opted 2 rituals wedding : सिने जगत के इन 6 सितारों ने दो रीति-रिवाज अनुसार की शादी, एक का हो चुका है तलाक

शाहरूख खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है। इन्होंने अपनी चाइल्डहुड लवर गौरी से लव मैरिज की है। शाहरूख ने गौरी से एक बार नहीं बल्कि तीन बार शादी की है। पहले उन्होंने गौरी से रजिस्डर्ट शादी की। इसके बाद हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की, इसके बाद मुस्लिम रीति-रिवाज शादी करके गौरी को हमेशा के लिए अपना जीवनसाथी बना लिया।

Opted 2 rituals wedding : सिने जगत के इन 6 सितारों ने दो रीति-रिवाज अनुसार की शादी, एक का हो चुका है तलाक

रणवीर सिंह

बॉलीवुड के हैण्डसम स्टार रणवीर सिंह (Ranbir Singh) ने साल 2018 में दीपिका पादुकोण से शादी की। दीपिका को अपना जीवनसाथी बनाने के लिए रणवीर ने दो धर्मो के अनुसार शादी की। रणवीर एवं दीपिका ने सिंधी एवं कोंकणी रीति-रिवाज अनुसार इटली के लेक कोमो सिटी में शादी रचाई थी।

Opted 2 rituals wedding : सिने जगत के इन 6 सितारों ने दो रीति-रिवाज अनुसार की शादी, एक का हो चुका है तलाक

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अमेरिकी पॉप सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ साल 2018 में धूमधाम से शादी की। प्रियंका एवं निक ने हिन्दू एवं क्रिश्चयन रीति-रिवाज अनुसार भारत में शादी की थी।

रितेश देशमुख

रितेश देशमुख (Riesh Deshmukh) एवं एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की शादी भी दो रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। रीतेश एवं जेनेलिया ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी।

असीन

गजनी, रेडी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस असीन (Assen) ने अपने ब्बॉयफ्रेंड राहुल शर्मा के साथ दो धर्मो के अनुसार शादी की थी। असीन हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रस्मों से दुल्हन बनकर तैयार हुई थीं।

Opted 2 rituals wedding : सिने जगत के इन 6 सितारों ने दो रीति-रिवाज अनुसार की शादी, एक का हो चुका है तलाक

नागा चैतन्य

साउथ सिनेमा के दिग्गज स्टार्स नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) व एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने दो रिवाजों के अनुसार पति-पत्नी बनने की कसमें खाई थी। इन सितारों ने क्रिश्चयन एवं हिन्दू रीति-रिवाज अनुसार शादी की थी। हालांकि अब दोनों सितारों की राहें अलग हो चुकी हैं। खबरों की माने तो नागा एवं सामंथा के बीच तलाक हो चुका है।

Also Read- जब पिता के साथ बद्तमीजी करना Priyanka Chopra को पड़ा था महंगा, मिली थी यह सजा

Also Read- Gwalior News : परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर प्रोफेसर ने छात्रा से किया दुष्कर्म, पति को अश्लील वीडियो भेज तुड़वा दी शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *