Bajaj की इन दो बाइकों की है तगड़ी डिमाण्ड, हाथों हाथ हो रही सेल

Bajaj की इन दो बाइकों की है तगड़ी डिमाण्ड, हाथों हाथ हो रही सेल

Bajaj की इन दो बाइकों की है तगड़ी डिमाण्ड, हाथों हाथ हो रही सेल : बजाज टू व्हीलर बाइक निर्माता क्षेत्र की पाॅपुलर कंपनी है। जिसकी ढेर बाइक मार्केट में मौजूद हैं। हालांकि दिसम्बर 2022 में बजाज की चेतक व पल्सर को छोड़कर अन्य की सेलिंग में थोड़ी कमी देखी गई है।

भारतीय मार्केट में बजाज बाइकों की तगड़ी डिमाण्ड है। हालांकि साल 2022 में बजाज चेतक (Bajaj Chetak) व बजाज पल्सर बाइक को छोड़कर अन्य बाइकों की डिमाण्ड थोड़ी कम रही है। रिपोर्ट की माने तो दिसम्बर 2021 में बजाज 3,04,778 यूनिट टूव्हीलर बाइक में घरेलू व ग्लोबल मार्केट में घटकर 2,35,784 हो गई है। जिसमें पल्सर, प्लेटिना, सीटी डोमिनार एवेंजर जैसी बाइकें शामिल हैं। जबकि चेतक ऐसी बाइक रही है जिसमें सबसे ज्यादा वृद्धि देखी गई है।

चेतक की हुई हाथों हाथ बिक्री

मीडिया रिपोर्ट की माने तो बजाज कंपनी की चेतक (Bajaj Chetak) बाइक ने साल 2022 दिसम्बर में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बाइक की हजारों यूनिट हाथों हाथ बिकी हैं। रिपोर्ट की माने तो बजाज चेतक ने 2021 की तुलना में दिसम्बर 2022 में 346.29 फीसदी की वृद्धि हुई है। बजाज की चेतक बाइक दिसम्बर 2022 में 3,249 यूनिट ज्यादा बिकी है।

Bajaj pulser 125cc की रही तगड़ी डिमाण्ड

इसी तरह बजाज की पल्सर 125सीसी की दिसम्बर 2022 में तगड़ी डिमाण्ड रही है। रिपोर्ट की माने तो दिसम्बर 2021 की अपेक्षा दिसम्बर 2022 में बजाज पल्सर 125सीसी बाइक 40,179 यूनिट ज्यादा बिकी है।

Also Read- First day collection of pathan : शाहरूख खान की पठान ने पहले दिन किया 50 करोड़ से ज्यादे का बिजनेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *