शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहता हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से लगभग सभी शेयर निचले स्तर पर कारोबार कर रहे है। इस बीच कई ऐसे शेयर रहे जो मंदी के दौर में भी निवेशकों की चॉदी कर गए हैं। इन शेयरों ने महज 15 दिन में पैसे को डबल कर दिया हैं। तो चलिए जानते हैं उन शेयरों के बारे में।
इन शेयर ने 15 दिन में पैसे किए डबल
15 दिन में जिन शेयरों ने निवेशकों के पैसे को डबल किया है उसमें सबसे पहला नाम Globesecure Technologies का आता है। इस शेयर ने महज 15 दिन में 134.55 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को एनएसई में इस शेयर की कीमत 4.97 फीसदी थी। जो बढ़कर 116.10 रूपए पर बंद हुआ।
ठीक इसी प्रकार दूसरा शेयर Shyam Telecom का हैं। जिसने निवेशकों के पैसे को 15 दिन में डबल कर दिया है। इस स्टॉक ने 4.91 रूपए से बढ़कर 11.75 रूपए पर बंद हुआ। ऐसे में इस शेयर ने 15 दिनों में 99.15 फीसदी का रिटर्न दिया। इस शेयर का पिछले 52 हफ्ते में लो 5.90 रूपए रहा है जबकि हाई 17.85 रूपए रहा है।
तीसरा शेयर कोहिनूर फूड्स (Kohinoor Foods) का है। यह शेयर बीते शुक्रवार 4.96 फीसदी लुढ़ककर 116.80 रूपए के कारोबार पर बंद हुआ। पिछले 15 दिनों में इस शेयर ने निवेशकों को 87.63 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस शेयर ने एक माह में 163.06 फीसदी की उड़ान भरी है। बीते 52 हफ्तो का लो 7.75 रूपए इस शेयर का रहा है। जबकि 129.00 रूपए हाई रहा है।