कभी 100 रूपए से कम कीमत में कारोबार कर रहे फुटवियर कंपनी के शेयर ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस कंपनी का शेयर 89 पैसे से सीधे बढ़कर आज 900 रूपए से ज्यादे की कीमत पर कारोबार कर रहा है। इस दरम्यान इस शेयर ने लोगों को 90,000 फीसदी का रिटर्न दिया है। रिलैक्सों फुटवियर कंपनी के शेयर की कीमत पिछले 52 हफ्तों में सबसे हाई 1447 रूपए रही है जबकि लो लेवल 928 रूपए रहा है।
लाख रूपए को बनाया 11 करोड़
मीडिया रिपोर्ट की माने तो रिलैक्सों फुटवियर्स कंपनी का शेयर बीएसई में 10 जनवरी 2003 को 89 पैसे के करीब करोबार कर रहा था। तो वहीं 5 जुलाई 2002 को यह शेयर 984 रूपए के कारोबार पर बंद हुआ। इन सालों में कंपनी ने निवेशकों को 90,000 फीसदी का रिटर्न दिया है। यदि 2003 के दरम्यान किसी ने इस शेयर में 1 लाख रूपए निवेश किए होते और उस निवेश को अब तक बनाए रखता तो आज वह 11 करोड़ रूपए से ज्यादे का मालिक होता।
10 साल में बनाया लखपति
यदि 10 साल पहले यानी कि 22 जून 2012 की स्थिति में इस शेयर में किसी ने एक लाख रूपए लगाए होते और उस निवेश को अब तक बनाए रखता तो आज वह व्यक्ति करीब 40 लाख रूपए का मालिक होता। क्योंकि 22 जून 2012 को इस शेयर की कीमत करीब 24.11 पैसे के करीब थी।
नोट- इस आर्टिकल में शेयर के परफार्मेंस की जानकारी दी गई है। यह किसी भी तरह के निवेश के लिए प्रोत्साहित नहीं करता है।
Also Read- सरपंची चुनाव में मिली हार तो ट्रैक्टर से जोत डाली पूरी सड़क, जाने ताजा मामला
Also Read- यह है साउथ फिल्मों की सबसे रईस अभिनेत्रियां, एक फिल्म के लिए करती है करोड़ों रूपए चार्ज