उर्फी जावेद हमेशा से अपने बोल्ड अवतार को लेकर सुर्खियां बटोरती रही हैं। उर्फी की लेस्टेट तस्वीर इटरनेट का पारा बढ़ाए हुए है। ़इस बार उर्फी ने जो किया है उसे देखकर हर किसी की आंखे फटी की फटी रह जाएगी। उर्फी की लेेटेस्ट तस्वीर पर जिस किसी की निगाहें पड़ रही हैं मानो उसकी निगाहें ठहर सी गई है। क्योंकि उर्फी के लेटेस्ट अवतार ने सोशल मीडिया यूजर को हैरान कर दिया है।
फूलों को बनाया कपड़ा
उर्फी जावेद ने लेटेस्ट तस्वीर में फूलों को कपड़ा बनाया हुआ हैं। उन्होंने कपड़ों की बजाय फूलों से शरीर को ढका है। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि उर्फी ने किस तरह से पूरे बदन में फूल चिपकाएं हैं। फूलों के अलावा उर्फी ने शरीर पर कोई कपड़ा नहीं पहना है। उर्फी ने अपने इस लुक को रंगीन फूलों के साथ पूरा किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने बालों की लंबी लट निकालकर पीछे पोनी बनाई हुई है। वीडियो में उर्फी कोई बॉडी मूवमेंट तो नहीं करती दिखाई दे रही हैं। लेकिन वो अपने फेस एक्सप्रेशन फ्लॉन्ट कर जरूर कर रही हैं।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
उर्फी के लेटेस्ट अवतार को देखकर ज्यादातर फैंस उन्हें फैशन के मामले में ट्रेंडसेंटर कह रहे हैं। तो कुछ उन्हें अपना फेवरेट फूल बता रहे हैं। तो कई यूजर ने उर्फी को हद से ज्यादा बोल्डनेस करार दिया है। साथ ही आगे से ऐसा न करने की भी सलाह दिए हैं।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब उर्फी ने बोल्डनेस की सभी हादें पार करते हुए यूजर्स को हैरत में डाला हो। उर्फी इससे पहले कई बार अपने बोल्डनेस अवतार को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। तो वहीं उर्फी को कपड़ों की वजह से कई बार ट्रोल भी होना पड़ा हैं। बावजूद इसके उर्फी किसी की नहीं सुनती हैं। वह सिर्फ अपने सुनती हैं और उन्हें जैसा जी चाहता है वह वैसा ही कपड़ा पहनती हैं।
बताते चले कि उर्फी के फैंशन के चर्चे आए दिन होते रहते हैं। जिसे उर्फी ने काफी कम समय फैशन इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फोटोशूट हो या फिर स्पॉअेड लुक्स उर्फी हमेशा से फैंस के लिए कुछ नया करती रहती हैं।
Also Read- माहिरा शर्मा पहले से दिखी मोटी, तो रिपोर्ट्र ने पूछ लिया यह सवाल, भड़की एक्ट्रेस ने..