Saturday, December 9, 2023
HomeENTERTAINMENTThe Great Khali की पत्नी ने खोली खली के काले राज की...

The Great Khali की पत्नी ने खोली खली के काले राज की तिजोरी कही ऐसी बात की सारे फैंस के रोंगटे खड़े हो गए

The Great Khali की पत्नी ने खोली खली के काले राज की तिजोरी कही ऐसी बात की सारे फैंस के रोंगटे खड़े हो गए द ग्रेट खली भारत के पहले पहलवान थे जिनमें डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाकर भारत का नाम रोशन किया था। उनके जाने के बाद दूसरे पहलवान विदेशों में जाने लगे हैं। इस दिग्गज पहलवान ने अब तो डब्ल्यूडब्ल्यूई में खेलना छोड़ दिया है लेकिन उसके बाद भी उनकी लोकप्रियता बिल्कुल भी कम नहीं हुई है और कई मौकों पर इसका नजारा सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल चुका है। हाल ही में यह नामी पहलवान अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से चर्चा में आ गया है जिनका नाम हरमिंदर कौर है। आइए आपको बताते हैं द ग्रेट खली की खूबसूरत पत्नी को देखकर कैसे सभी लोग उनकी दिलकश अदाओं के दीवाने हो चुके हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

The Great Khali की पत्नी ने खोली खली के काले राज की तिजोरी कही ऐसी बात की सारे फैंस के रोंगटे खड़े हो गए

यह भी पढ़े : – Yamaha FZ-S Fi को नानी याद दिलाने Bajaj ने खेला अपना दाव लॉन्च की स्पोर्टी लुक्स वाली नई Pulsar P150 बाइक, क्या है कीमत और फीचर्स जानिए

भारत के दिग्गज पहलवान द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा की पत्नी ने खोली उनके काले राजो की तिजोरी और बताया की आखिर क्या करते है वोह उनके पत्नी के पीठ पीछे और गुस्सा किया उन पर उनकी पत्नी ने बताया दरसल द ग्रेट खली उनकी बात नहीं मानते है टाइम पर खाना नहीं खाते है जिस वजह से उनकी पत्नी उन पर नाराज होती है हालांकि द ग्रेट खली अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते है और अपनी पत्नी के साथ बेहद शादगी से जिंदगी बिताते है जिस किसी ने भी इस पहलवान की खूबसूरत पत्नी को देखा है तब सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि द ग्रेट खली की पत्नी हद से ज्यादा हसीन है। लोगों का यह कहना वाकई में बिल्कुल सही भी है क्योंकि जिस तरह की दिलकश अदाएं द ग्रेट खली की पत्नी की है उसके आगे नामी अभिनेत्रियां भी बिल्कुल फीकी नजर आ रही है। आज आपको बताते हैं कैसे इस मौके पर सभी लोग द ग्रेट खली को खुशकिस्मत कहने लगे हैं कि उनकी जिंदगी में हरमिंदर कौर जैसी खूबसूरत पत्नी है।

The Great Khali अपनी पत्नी से करते है बेहद प्यार

यह भी पढ़े : – हेरा फेरी फिल्म में रोल करने वाली मासूम बच्ची अब हो गयी है बेहद खूबसूरत, फिगर देख बाबू भैया को भी लगा 440 वोल्ट का झटका

The Great Khali अपनी पत्नी से करते है बेहद प्यार दुनिया भर के सबसे ताकतवर पहलवान में से एक द ग्रेट खली हाल फिलहाल में अपनी पत्नी हरमिंदर कौर की वजह से चर्चा में आ गए हैं। साल 2003 में इस पहलवान ने हरमिंदर कौर के साथ में शादी की थी और उसके बाद से ही उनकी पूरी दुनिया बदल गई। कई मौकों पर सोशल मीडिया पर द ग्रेट खली अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कर चुके हैं जिसमें हरमिंदर की खूबसूरत अदाओं को देखकर सभी लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। इस मौके पर हर किसी का यह कहना होता है कि द ग्रेट खली की पत्नी हद से ज्यादा हसीन है और वह बहुत खुशनसीब हैं कि उनकी जिंदगी में हरमिंदर कौर जैसी खूबसूरत पत्नी है। सोशल मीडिया पर सभी लोग हरमिंदर कौर की खूबसूरत अदाओं को देखकर इस बात की गलतफहमी में आ रहे हैं कि जरूर वह कोई नामी हीरोइन है लेकिन आपको बता दें कि द ग्रेट खली की पत्नी सादगी में ही बेहद हसीन नजर आती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group