Monday, December 4, 2023
HomeLIFE STYLEteeth_whitening अगर आपके दातो में भी आ गया है पीला पन तो...

teeth_whitening अगर आपके दातो में भी आ गया है पीला पन तो जरूर अपनाये ये घरेलु पेस्ट, हिरे से चमक उठेंगे teeth

teeth_whitening अगर आपके दातो में भी आ गया है पीला पन तो जरूर अपनाये ये घरेलु पेस्ट, हिरे से चमक उठेंगे teeth

Home remedy : यहां पर बताए जा रहे घरेलू पेस्ट को अप्लाई करना शुरू कर दीजिए ,फिर देखिए 1 महीने के भीतर आपके दांत मोतियों की तरह चमकने शुरू हो जाएंगे.

Teeth Whitening tips : अगर आपके दांतों पर कुछ दीनों से पीली परत जमने लगी है तो फिर आपको शुरूआत में ही इसका इलाज कर लेना चाहिए. नहीं तो फिर दांतों पर वापस से सफेदी पाने के लिए मोटे पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. यहां पर बताए जा रहे घरेलू पेस्ट को अप्लाई करना शुरू कर दीजिए ,फिर देखिए 1 महीने के भीतर आपके दांत मोतियों की तरह चमकने शुरू हो जाएंगे. तो बिना देर किए जान लेते हैं उन असरदार नुस्खों के बारे में. 

पीले दांत से छुटकारा पाने का घरेलू इलाज

– अगर आपके दांत बहुत ज्यादा पीले हो रहे हैं तो फिर आप नारियल तेल (coconut oil) दांतो में कुछ देर लगाकर रखें. इससे आपको काफी हद तक आराम मिलेगा. आप संतरे के छिलके (orange peel) को भी रात में दांतों पर मलें. इससे आपके मुंह की बदबू गायब होगी और दांत की गंदगी साफ हो जाएगी. 

 आप एक चम्मच नमक में नींबू का रस और सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. अब आप तैयार पेस्ट की मदद से 3 दिन ब्रश करें. इस नुस्खे से काफी हद दांतों पर जमी पीली परत कम होगी.

– वहीं, नीम की दातुन दांतों के पीलेपन को कम करने में बहुत सहायक होती है. आप ब्रश की जगह इससे दांतों को साफ करना शुरू कर दीजिए, फिर देखिए कैसे आपकी ओरल हेल्थ सुधरती है.

पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए आप स्ट्रॉबेरी और नमक को एक साथ मैश करके ब्रश के सहारे दांतों की सफाई करें इससे दांत सफेद और चमकदार हो जाएंगे

सफेद दांतों में जमने लगी है पीली परत तो आजमाएं ये घरेलू पेस्ट, मोतियों की तरह चमक उठेंगे Teeth

Teeth Whitening tips : अगर आपके दांतों पर कुछ दीनों से पीली परत जमने लगी है तो फिर आपको शुरूआत में ही इसका इलाज कर लेना चाहिए. नहीं तो फिर दांतों पर वापस से सफेदी पाने के लिए मोटे पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. यहां पर बताए जा रहे घरेलू पेस्ट को अप्लाई करना शुरू कर दीजिए ,फिर देखिए 1 महीने के भीतर आपके दांत मोतियों की तरह चमकने शुरू हो जाएंगे. तो बिना देर किए जान लेते हैं उन असरदार नुस्खों के बारे में. 

पीले दांत से छुटकारा पाने का घरेलू इलाज

– अगर आपके दांत बहुत ज्यादा पीले हो रहे हैं तो फिर आप नारियल तेल (coconut oil) दांतो में कुछ देर लगाकर रखें. इससे आपको काफी हद तक आराम मिलेगा. आप संतरे के छिलके (orange peel) को भी रात में दांतों पर मलें. इससे आपके मुंह की बदबू गायब होगी और दांत की गंदगी साफ हो जाएगी. 

5j47s1n8

– आप एक चम्मच नमक में नींबू का रस और सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. अब आप तैयार पेस्ट की मदद से 3 दिन ब्रश करें. इस नुस्खे से काफी हद दांतों पर जमी पीली परत कम होगी.

– वहीं, नीम की दातुन दांतों के पीलेपन को कम करने में बहुत सहायक होती है. आप ब्रश की जगह इससे दांतों को साफ करना शुरू कर दीजिए, फिर देखिए कैसे आपकी ओरल हेल्थ सुधरती है.

v3asf7mg

– पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए आप स्ट्रॉबेरी और नमक को एक साथ मैश करके ब्रश के सहारे दांतों की सफाई करें इससे दांत सफेद और चमकदार हो जाएंगे.

यह भी पड़े :- King cobra : खतरनाक किंग कोबरा को चूमने लगा शख्स, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा, वीडियो देख कांप उठेगी रूह

0bst9n2g

– वहीं, नीम की दातुन दांतों के पीलेपन को कम करने में बहुत असरदार होती है. आप ब्रश की जगह इससे दांतों को साफ करना शुरू कर दीजिए.

डिस्क्लेमर : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. हिंदी न्यूज़ 11 इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group