विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर का टीजर आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म का फैंस को लम्बे समय से इंतजार था। विजय के साथ फिल्म अनन्या पाण्डेय नजर आएंगी।
करण जौहर की आगामी फिल्म लाइगर का टीजर (Liger Teaser) रिलीज हो गया है। फैंस को लम्बे समय से इस टीजर का बेस्रबी से इंतजार था। ऐसा इसलिए कि लाइगर फिल्म के जरिए विजय देवरकोंडा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे थे। लाइगर में विजय के साथ अनन्या पाण्डेय लीड रोल में है। फिल्म का टीजर हैदराबाद व मुम्बई में लांच किया गया है। जिसके ईवेंट को लेकर लम्बे समय से तैयारियां की जा रही थी।

लाइगर फिल्म के टीजर (Liger Teaser) की शुरूआत रिंग से होती है। जहां विजय लड़ने जाते है। बैकग्राउण्ड से आवाज एक लायन और टाइगर की औलाद है ये क्रॉस ब्रीड है मेरा बेटा। फिर राम्या कृष्णन को दिखाया जाता है। जो लाइगर में विजय के मां के रोल में है।
टीजर में लाइगर बॉक्सर कैसे बना यह पूरी जर्नी को दिखाया गया है। किस तरह उसने मुश्किलों का सामना किया। अनन्या एवं विजय के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिली है।
लाइगर फिल्म का टीजर (Liger Teaser) बेहद शानदार और स्टंट से भरा है। विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) का अवतार फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। माइक टायसन भी टीजर में झलक देखने को मिली है। ऐसे में दोनों के बीच टक्कर देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।
बात करें फिल्म की तो लाइगर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। जिसे जगन्नाथपुरी निर्देशित कर रहे है। लाइगर फिल्म में खास बात यह है कि विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं तो वहीं अनन्या तेलुगू फिल्म में डेब्यू कर रही है। फिल्म को प्रोड्यूस करण जौहर, पुरी जगन्नाथ एवं चार्मी कौर ने किया है।
फिल्म में विजय एक बॉक्सर के रोल मे नजर आएंगे। बॉक्सिंग के दिग्गज माइक टायसन भी फिल्म में कैमियों करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, अनन्या पाण्डेय व मकरंद देशपांडे लीड रोल में हैं।
Also Read- जब 5 साल के छोटे बच्चे अमिताभ बच्चन की कर दी थी बोलती बंद, मुंह ताकते रह गए थे बिग बी