Tata Motors ने अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज के ऑटोमैटिक वर्जन Tata Altroz DCA को लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने नई कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। आप 21,000 रुपये में नई अल्ट्रोज डुअल क्लच ऑटोमैटिक- डीसीए(Altroz Dual Clutch Automatic) को बुक करा सकते हैं।

रिपोर्ट की माने तो Tata Altroz DCA के साथ लगा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बहुत एडवांस है। जिसे दुनिया की पहली कार बताया जा रहा है जिसमें प्लेनेटरी गियर सिस्टम दिया गया है। कार में एडवांस डुअल क्लच ट्रांसमिशन है, दिया गया है। जिसे भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर खासतौर से पेश किया गया है।
इस कार में आपको कई नए और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। टाटा अल्ट्रोज डीसीए (Tata Altroz DCA) कार में वेट क्लच, मशीन लर्निंग, एक्टिव कूलिंग तकनीक, शिफ्ट बाय वायर तकनीक, सेल्फ हीलिंग मैकेनिज्म एवं ऑटो पार्क लॉक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Tata Altroz DCA कार को कई नए व बेहद शानदार रंगों में पेश किया गया है। जिसमें Opera Blue, डाउनटाउन रेड, एवेन्यू व्हाइट, आर्केड ग्रे, गोल्ड स्टैंडर्ड एवं हार्बर ब्लू कलर ऑप्शन शामिल हैं। टाटा अल्ट्रोज डीसीए कार में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया हुआ है। ये इंजन कार के 4 टॉप मॉडल्स एक्सएम प्लस, एक्सजैड, एक्सटी, और एक्सजेड प्लस के साथ पेश किया गया है।
कार का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक होने का दावा किया गया है। कार के डिजाइन की बात करें तो Altroz DCA के बाहरी हिस्से में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। जबकि कार के अंदर काफी कुछ नए डिजाइन दिए गए हैं। Altroz DCA कार में प्रीमिसम लैदर सीट, 7-इंच का टीएफटी डिजिटल क्लस्टर, ऑटो हेडलैंप्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। टाटा अल्ट्रोज डीसीए को इंडियन मार्केट में छह अलग-अलग वैरिएंट्स जैसे- XTA, XZA, XMA+, XZA+, XZA(O), XTA Dark एवं XZA+ Dark में लॉन्च किया गया है।

इन कारों की कीमत 8.10 लाख रुपये से लेकर 9.90 लाख रुपये तक है। जबकि टाटा अल्ट्रोज डीसीए XMA+ वैरिएंट की कीमत 8.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। तो वहीं टॉप मॉडल Altroz XZA+ Dark की कीमत 9.89 लाख रुपये है। ऐसे में अपनी फेवरेट इस कार के मॉडल को 21,000 रुपये में बुक कराया जा सकता है।
Also Read- Crayon Envy 2022 Launch : कम कीमत एडवांस फीचर्स से लैस फुल चार्जिंग में 160 किलोमीटर तक का सफर
Also Read- 50 हजार से कम कीमत में खरीदे Maruti Alto, जाने कार से जुड़ी पूरी जानकारी