Tata Punch पर काल बनकर मार्केट में भौकाल मचाने आयी Citroen C3 नए 13 फीचर्स के साथ लुक देख कहेंगे वाह! इस कार में खाश बात ये भी है की दूसरी कारो के मुकाबले यह कार कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाली सस्ती सुन्दर कार है और यही ख़ास बात से यह लोगो के दिलो पर राज करेगी और बेहद पसंद आयेगी फ्रेंच ऑटोमेकर Citroen ने अपनी C3 हैचबैक को 2022 में पेश किया था. शुरुआत में मॉडल लाइनअप को दो ट्रिम्स- लाइव और फील में उपलब्ध कराया गया था, जिसकी कीमत 5.71 लाख रुपये से 8.06 लाख रुपये के बीच थी. अब कंपनी ने 1.2L NA पेट्रोल इंजन के साथ एक नया टॉप-एंड C3 शाइन वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 81bhp की मैक्स पावर और 115Nm पीक टार्क जनरेट करता है. C3 हैचबैक 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 109bhp जनरेट करता है.
Tata Punch पर काल बनकर मार्केट में भौकाल मचाने आयी Citroen C3 नए 13 फीचर्स के साथ लुक देख कहेंगे वाह!

यह भी पढ़े : – MUKESH AMBANI के छोटे लाड़ले अपने फिटनेस ट्रेनर को देते है इतने लाख रुपए की सैलरी, सैलरी जान उड़ जाएंगे आपके होश
इंजन ऑप्शन और माइलेज
Citroen C3 को दो इंजन ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाता है. पहला 1.2l थ्री सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट्स के साथ, जो 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क देता है. जिसे 5-स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. दूसरा 1.2l 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 110bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क देता है. इसे 6-स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा नई सी3 शाइन में ईएसपी, हिल होल्ड, TPMS और इंजन स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें दिए गए दोनों ही इंजन बीएस6 फेजII के अनुसार हैं. कंपनी अपनी इस कार के माइलेज के लिए 19.3 किमी/लीटर का दावा करती है.
Citroen C3 New Variant:
इसका नया टॉप-एंड शाइन वेरिएंट 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर वाइपर, रियर स्किड प्लेट्स, डिफॉगर, डे/नाइट आईआरवीएम और रियर पार्किंग कैमरा सहित 13 नए फीचर्स के साथ लाया गया है. इसके अलावा, कंपनी ने इसके टर्बो वेरिएंट में चार सेफ्टी फीचर भी जोड़े हैं, जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट और इंजन स्टार्ट/स्टॉप. हैचबैक में 35 कनेक्टेड फीचर भी आते हैं.

यह भी पढ़े : – LAMBORGHINI URUS S: 305KM की स्पीड में हवे से बात करने वाली एसयूवी को लैम्बॉर्गिनी ने किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Citroen C3 Shine की कीमत
मौजूदा समय में एंट्री-लेवल Citroen C3 Live वेरिएंट की कीमत 6.16 लाख रुपये और फील वेरिएंट की कीमत 7.08 लाख रुपये है. फील ट्रिम वाइब पैक, डुअल-टोन और डुअल-टोन वाइब पैक ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 7.23 लाख रुपये, 7.23 लाख रुपये और 7.38 लाख रुपये है. टर्बो फील डुअल-टोन और डुअल-टोन वाइब पैक क्रमशः 8.28 लाख रुपये और 8.43 लाख रुपये में उपलब्ध है.
Citroen C3 Shine इन कारो को देगी जोरदार टक्कर
सिट्रोन सी3 शाइन से मुकाबला करने वाली कारों में टाटा पंच, मारुति ब्रेजा, मारुति बलेनो, मारुति स्विफ्ट और निसान मैग्नइट जैसी गाड़ियों से होगा.