TATA Punch की बोलती बंद कर देगी Hyundai की न्यू SUV, लल्लनटॉप फीचर्स और दमदार इंजन, माइलेज देख लोग हुये दीवाने

0
142

TATA Punch की बोलती बंद कर देगी Hyundai की न्यू SUV, लल्लनटॉप फीचर्स और दमदार इंजन, माइलेज देख लोग हुये दीवाने हुंडई इंडिया 10 जुलाई, 2023 को भारत में अपनी नई एसयूवी Hyundai Exter को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हुंडई ने अब तक अलग-अलग टीजर में एक्सटर के डिजाइन को आंशिक रूप से दिखाया है, और इसके पावरट्रेन लाइन-अप और इसकी कुछ विशेषताओं का भी खुलासा किया है. भारतीय बाजार में ये एसयूवी कंपनी के लाइनअप की सबसे छोटी और किफायती एसयूवी होगी और संभव है कि ये मौजूदा Venue मॉडल के नीचे पोजिशन करे. कंपनी ने इस एसयूवी की ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. 

यह भी पढ़े- देखते ही खरीदने का मन करेगा Motorola का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स, देखे कीमत

Hyundai Exter के शानदार फीचर्स

हुंडई के अनुसार, एक्सटर में जो सनरूफ दिया जा रहा है वो वॉयस-इनेबल्ड है और ‘ओपन सनरूफ’ या ‘आई वांट टू सी द स्काई’ जैसे कमांड देने पर ये सनरूफ तत्काल रिस्पांड करता है. इसके अलावा डैशकैम में फ्रंट और रियर कैमरा, 2.31 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप-बेस्ड कनेक्टिविटी और कई रिकॉर्डिंग मोड दिए जा रहे हैं, जो कि फुल एचडी वीडियो रिज़ॉल्यूशन के साथ आते हैं. ये कैमरा कार के फ्रंट और रियर दोनों तरफ की स्थिति पर नज़र रखते हैं. इसमें अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे कि, ड्राइविंग (नॉर्मल), कोई घटना (सेफ्टी) या वेकेशन (टाइम-लैप्स) इत्यादि के तौर पर. 

यह भी पढ़े- TATA Nano का दूसरा रूप है MG की छुटकी कार, शानदार फीचर्स के साथ तगड़ी रेंज, 500 के खर्च में ले जायेगी सात समंदर…

Hyundai Exter की बुकिंग

Exter माइक्रो SUV के लिए बुकिंग ज़ोरों पर है और डीलर्स द्वारा बताया जा रहा है कि Exter की पहली यूनिट्स संभवतः जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह तक ग्राहकों तक पहुँच जाएँगी. रिपोर्ट्स के अनुसार ज्यादातर लोगों ने ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट का चुनाव किया है. हालांकि, कि संभव है कि कीमतों की घोषणा के बाद बुकिंग और वैरिएंट स्प्लिट में बदलाव देखने को मिले. क्योंकि, ज्यादातर लोग कीमतों के बाद ही अपने बजट के अनुसार वेरिएंट को फाइनल करते हैं. 

Hyundai Exter इन गाड़ियों को देगी मुँह तोड़ जवाब

Hyundai Exter को कुल पांच वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें EX, S, SX, SX(O) और टॉप मॉडल के तौर पर SX(O) कनेक्ट शामिल है. संभव है कि इसके टॉप वेरिएंट में कुछ कनेक्टेड कार फीचर्स भी देखने को मिले. बाजार में आने के बाद ये एसयूवी मुख्य रूप से टाटा पंच, रेनो किगर, निसान मैग्नाइट जैसे मॉडलों को टक्कर देगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here