Tuesday, September 19, 2023
HomeAutomobileTata punch का मार्केट बिगाड़ने के लिए Maruti ने खेला दाव लॉन्च...

Tata punch का मार्केट बिगाड़ने के लिए Maruti ने खेला दाव लॉन्च करेगी स्पोर्टी लुक्स वाली दो सस्ती SUV, देखे माइलेज, फीचर्स और कीमत

Maruti Upcoming Car Launch: Tata punch का मार्केट बिगाड़ने के लिए Maruti ने खेला दाव लॉन्च करेगी स्पोर्टी लुक्स वाली दो सस्ती SUV, देखे माइलेज, फीचर्स और कीमत भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी 5 जुलाई को भारत में अपनी सबसे महंगी कार Maruti Invicto लॉन्च करने जा रही है. यह Toyota Innova Hycross का रीबैज वर्जन होगी. इससे पहले, हाल ही में कंपनी ने Maruti Fronx और Maruti Jimny को भी लॉन्च किया है. कंपनी यहीं नहीं रुकने वाली. Invicto के बाद कंपनी का फोकस दो सस्ती कार लाने पर होगा. कंपनी अपनी स्विफ्ट हैचबैक और डिज़ायर कॉम्पैक्ट सेडान को लॉन्च कर सकती है. आइए इनकी ज्यादा डिटेल्स जानते हैं.

Tata punch का मार्केट बिगाड़ने के लिए Maruti ने खेला दाव लॉन्च करेगी स्पोर्टी लुक्स वाली दो सस्ती SUV, देखे माइलेज, फीचर्स और कीमत

1. Maruti Suzuki Swift

Tata punch का मार्केट बिगाड़ने के लिए Maruti ने खेला दाव लॉन्च करेगी स्पोर्टी लुक्स वाली दो सस्ती SUV, देखे माइलेज, फीचर्स और कीमत नई स्विफ्ट इस साल के आखिरी तक या 2024 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है. इसमें स्वेप्ट बैक LED हेडलैम्प्स, नए डिज़ाइन वाला बम्पर, नए अलॉय व्हील्स और एक ट्वीक्ड रियर एंड होने की संभावना है. अंदर की तरफ, कंफर्ट बढ़ाने के लिए नए जमाने की सुविधाओं दी जा सकती हैं.

Maruti Suzuki Swift इंजन

इसमें सबसे बड़ा अपडेट हाइब्रिड पावरट्रेन होगा. इसमें 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड विकल्प दिया जाएगा. कंपनी वर्तमान पेट्रोल इंजन को जारी रखेगी. ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि हाईब्रिड पावरट्रेन के चलते यह 35kmpl तक का माइलेज दे सकती है. 

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : ये बाइक एम्बुलेंस के देसी जुगाड़ से अब गांव के कच्चे रास्तो में भी मरीज लाना होगा आसान, ये जुगाड़ देख दोगे 21 तोपों की सलामी

2. Maruti Suzuki Dzire

यह भी पढ़े : – Katrina Kaif के बॉडीगार्ड के आगे सलमान खान भी पड़ते है फीके इतना हैंडसम है Katrina का बॉडीगार्ड, देखे वायरल तस्वीर

स्विफ्ट की तरह, कंपनी डिजाइर को भी अपडेट करेगी. नई डिजायर में अंदर और बाहर एक बड़ा बदलाव देखने की उम्मीद है. इसे 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें भी स्विफ्ट वाला स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड पावरट्रेन इस्तेमाल किया जाएगा. नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ इसका इंटीरियर ज्यादा अपमार्केट बन सकता है. बता दें कि एसयूवी कारों के चलते सेडान की बिक्री काफी प्रभावित हुई है. इसके बावजूद मारुति डिजायर फिलहाल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group