Monday, June 5, 2023
HomeTeach & GadgetTata और Hundai की नींद उड़ाने जल्द ही मार्केट में आएगी Honda...

Tata और Hundai की नींद उड़ाने जल्द ही मार्केट में आएगी Honda की यह चमचमाती कार, लक्जरी फीचर्स और दमदार इंजन से करेगी दिलों पर राज

Upcoming Honda Brio Car: Tata और Hundai की नींद उड़ाने जल्द ही मार्केट में आएगी Honda की यह चमचमाती कार, लक्जरी फीचर्स और दमदार इंजन से करेगी दिलों पर राज .आप तो जानते ही है की आज कल टेक्नोलॉजी कितनी बढ़ गयी है. चारपहिया वहां निर्माता कम्पनिया ग्राहकों को लुभाने ने लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन कार मार्केट में उतार रही है। बता दे की अब होंडा बड़ा धमाका करने जा रही है. किसी समय में कंपनी की सबसे पॉपुलर हैचबैक रही ब्रायो की नई जनरेशन जल्द ही भारतीय बाजारों में भी लॉन्च की जा सकती है. फिलहाल कंपनी ने इस कार को इंडोनेशिया में पेश किया है. कंपनी ने ब्रायो के दो वेरिएंट इंडोनेशियन बाजार में उतारे गए हैं. इनमें एक ब्रायो और दूसरा ब्रायो आर एस है. यदि कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजारों में उतारा तो टाटा, मारुती और हुंडई की मुश्किलें बढ़ सकती है।

Honda Brio कार का न्यू लुक

Honda कंपनी द्वारा इंडोनेशियन बाजार में पेश की गयी Brio के नया अवतार की बात करे तो कंपनी ने इस कार के फ्रंट में बड़े साइज का ग्रिल दिया है जो इसे काफी आकर्षक लुक दे रहा है. वहीं हैडलाइट्स में एलईडी होने के साथ ही कार के बंपर को भी चेंज कर दिया गया है. इस कार के दोनों ही वेरिएंट्स का एक्सटीरियर बिल्कुल एक समान है. लेकिन इसके स्टीकर्स के जरिये अंतर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े: महिंद्रा XUV700 पर ग्रहण लगाने आ रही Hundai musafa, लालनटॉप फीचर्स से मचाएगी भौकाल

होंडा Brio के लाजवाब फीचर्स

अगर हम होंडा Brio के लाजवाब फीचर्स की बात करे तो इस कार में एलईडी फॉग लाइट्स, एलईडी इंडिकेटर्स के साथ ओरवीएम, पुश बटन स्टार्ट, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 15 इंच के अलॉय व्हील, हाइट एडजस्टेबल सीट्स, रियर आर्म रेस्ट,क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह कार मिडिल क्लास लोगो के दिलो पर करेगी राज।

Tata और Hundai की नींद उड़ाने जल्द ही मार्केट में आएगी Honda की यह चमचमाती कार, लक्जरी फीचर्स और दमदार इंजन से करेगी दिलों पर राज

Honda Brio कार के इंजन के बारे में जानकारी

अगर हम Honda Brio कार के इंजन के बारे में बात करे तो कंपनी ने इस कार में आपको ब्रायो की नई जनरेशन के दोनों वेरिएंट में 1.3 लीटर का फोर सिलेंड पेट्रोल इंजन दिया गया है. हालांकि इसमें हाईब्रिड का ऑप्‍शन होगा या नहीं इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. ये दोनों ही वेरिएंट मैनुअल और सीवीटी यानि ऑटो ट्रांसमिशन में आपको मिलेंगे. यह कार मिडिल क्लास लोगो के दिलो पर करेगी राज।

Honda Brio कार के कलर ऑप्शन

आपको जानकारी के लिए बता दे की कंपनी दवरा इस कार को तीन कलर ऑप्‍शंस के साथ ऑफर किया गया है. इसमें लाइम मैटेलिक, क्रिस्टल ब्लैक और ग्रे मैटेलिक दिया गया है. इसी के साथ एक्सक्लूसिव कलर रेंज में टैफेटो वाइट और रैली रेड दिए गए हैं. वहीं बॉयो आरएस के लिए फीनिक्स ऑरेंज पलट जो कि डुअल टोन में है और स्टेलर डायमंड पर्ल अलग से ऑफर किए गए हैं। यह कार मिडिल क्लास लोगो के दिलो पर करेगी राज।

यह भी पढ़े: Mahindra tractor को दिन में तारे दिखाने आ रहा ये बाहुबली ट्रेक्टर, हाईटेक फीचर्स से बनेगा किसानो की पहली पसंद

भारतीय बाजार में Honda Brio की अनुमानित कीमत

आपको बता दे की भारत में बंद होने से पहले तक हौंडा ब्रायो कार की कीमत 4.73 लाख रुपये से 6.82 लाख रुपये एक्स शोरूम रेट पर आपको मिलती थी. लेकिन कंपनी ने इस बार कार को इंडोने‌शिया में 191,900,000 इंडोनेशियाई रुपये में लॉन्च किया है. अगर हम से इंडियन करंसी में बदल ले तो इस कार की कीमत भारतीय बाजारों में लगभग 10.6 लाख रुपये हो सकती है. लेकिन इंडिया में इसके लॉन्च और कीमत को लेकर कंपनी ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी है. अनुमान लगाया जा रहा है की भारत में इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है. यह कार मिडिल क्लास लोगो के दिलो पर करेगी राज।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group