Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileTATA को धूल चटाने पर मजबूर कर देगी Kia Seltos Facelift 2023,...

TATA को धूल चटाने पर मजबूर कर देगी Kia Seltos Facelift 2023, इसकी झलक सबसे अलग

Kia Seltos Facelift 2023: TATA को धूल चटाने पर मजबूर कर देगी Kia Seltos Facelift 2023, इसकी झलक सबसे अलग Kia की Seltos कंपनी की SUV सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। जल्द ही कंपनी इसका नया वर्जन लॉन्च करने वाली है। दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स ने इंडियन मार्केट में मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में सेल्टॉस के रूप में ग्राहकों को बेहतरीन विकल्प दिया है, लेकिन समय के साथ इसकी बिक्री घट रही है। सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग हुंडई क्रेटा तो थी ही, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा आने के बाद सेल्टॉस का मार्केट घट गया। ऐसे में अब Kia इंडिया अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी सेल्टॉस को अपडेट कर पेश करने वाली है।

यह भी पढ़े- HONDA एक बार फिर मार्केट में उतार रहा है अपनी धाकड़ SUV, स्पोर्टी लुक में लोगो की बनेगी पहली पसन्द

Kia Seltos Facelift 2023: पावरफुल इंजन

आपको बता दे की KIA Seltos Facelift कोरियाई वर्जन दो इंजन के विकल्प में मिलता है. 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड, 1.6-लीटर पेट्रोल वाला पहला इंजन 198 HP के अधिकतम पॉवर और 265 Nm के उच्चतम टॉर्क को उत्पन्न करने वाला है। इसमें 6 गियर स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।  Kia Seltos Facelift 2023 में 1.5-लीटर पेट्रोल वाला टर्बो इंजन मिलने की उम्मीद है।

Kia Seltos Facelift 2023: का इंटीरियर लुक और फीचर्स

KIA Seltos Facelift कोरिया में लॉन्च्ड सेल्टोस में बेहतर NVH लेवल के लिए 2-लेयर साउंडप्रूफ ग्लास, कोलिजन अवॉइडेंस असिस्टेंस, 360-डिग्री कैमरा, इंटेलिजेंट रिमोट पार्किंग सपोर्ट, एक साइड-व्यू कैमरा, एक नया गियर शिफ्ट नॉब और नए क्लाइमेट कंट्रोल वेंट्स दिए गए हैं जो भारत में बिकने वाली सेल्टोस से काफी अलग है. इस मिड साइज एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, हिल-असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे. 

यह भी पढ़े- पेट्रोल-डीजल भरवाते वक्त ‘0’ देखना ही जरुरी नहीं, वरना लग जायेगा आपको भी चुना, जानिए कुछ महत्वपूर्ण बाते

Kia Seltos Facelift 2023: होगा सबसे अलग वेरियंट

कितना अलग है किआ का ये वेरियंट सेल्टोस के नए फेसलिफ्ट के ग्रेविटी वेरिएंट में फ्रंट बम्पर पर ऑक्स हॉर्न पैनल,18-इंच के अलॉय व्हील, रियरव्यू मिरर कवर जैसे कुछ बड़े बाहरी डिटेल्स दिए गए हैं, साथ ही एलईडी डीआरएल, ट्विन एलईडी हेडलाइट सिस्टम, लो-स्लंग ग्रिल जैसे सबसे ज्यादा अपडेट्स बाहरी डिजाइन में दिया गया है। हालांकि इसके पिछले हिस्से में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, इसमें नए टेल-लैंप सेट मिलेंगे जो कि एलईडी लाइटबार से जोड़े गए हैं. मौजूदा मॉडल में टेललैंप को क्रोम स्ट्रिप से जोड़ा गया है.

Kia Seltos Facelift 2023: कीमत

इसके कीमत की बात करे तो इस नए फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत 20.6m दक्षिण कोरियन वोन बताई गई है, जो भारतीय रूपये के अनुसार लगभग ₹12.50 लाख रुपए है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group