Saturday, September 16, 2023
HomeAutomobileTATA की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग कार, मार्केट में मचा रही है भूचाल,...

TATA की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग कार, मार्केट में मचा रही है भूचाल, कीमत सिर्फ 5.60 लाख, जाने इसके फीचर्स

TATA TIAGO: TATA की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग कार, मार्केट में मचा रही है भूचाल, कीमत सिर्फ 5.60 लाख लंबे समय से भारत में कार खरीदने के फैसले ज्यादातर पुरुष ही लेते हैं, लेकिन पिछले दशक में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा गया है. कार इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक, कुल कार बिक्री में अब महिला कार खरीदारों की हिस्सेदारी 10-12 फीसदी है. यानी अब 3 से 4 लाख ग्राहक महिलाएं हैं. अगर आप भी पहली बार एक कार खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं, लेकिन कन्फूज हैं कि आपको कौन सी कार खरीदनी चाहिए, तो यहां हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बता रहे हैं जो कीमत के साथ-साथ, माइलेज, परफॉर्मेंस और सेफ्टी के नजरिये से भी आपके लिए सबसे बेहतर होगी और इसके रख रखाव का खर्च भी बहुत कम आएगा.

TATA TIAGO: ग्राहकों को खूब पसंद आ रही यह कार

TATA TIAGO हैचबैक को कंपनी ने बेहद यूथफुल डिजाइन दिया है, इसलिए यह कार युवा ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है. चाहे कॉलेज हो या ऑफिस, या फिर मार्केटिंग के लिए ही क्यों न निकलना हो, टाटा टियागो इन सभी तरह के कामों के लिए एक बेहतर कार है. इस कार की हाईवे स्टेबिलिटी भी बहुत अच्छी है. इसलिए आप इसे लेकर लंबे ड्राइव पर भी निकल सकती हैं. कस्टमर्स के अनुसार टाटा टियागो का स्टीयरिंग बेहद लाइट है. इस वजह से इसकी हैंडलिंग भी आसान है.

यह भी पढ़े- Hero का घमंड तोड़ने पहुंची HONDA की NEW 125cc बाइक, कम कीमत और धांसू फीचर्स से बना रही लोगो को दीवाना

TATA TIAGO: 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग की बात करे तो

ये बात आप भी जानते है TATA सुरक्षित कारें बनाने के लिए जानी जाती हैं. टाटा नेक्सॉन और सफारी जैसी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कारों का लोहा पूरी कार इंडस्ट्री मानती है. टियागो की बात करें, तो ये भी अपने सेगमेंट की एकमात्र कार है जो 4-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. यह कार बाहर और अंदर दोनों से मजबूत है. कंपनी ने इसके इंटीरियर में प्रीमियम क्वालिटी मटीरियल का इस्तेमाल किया है. इस वजह से आपको जरा सी भी फीलिंग नहीं होगी की आप एक बजट कार चला रही हैं

यह भी पढ़े- New Bajaj Platina 110, दमदार माइलेज और फाडू फीचर्स से, बना रही लोगो की दीवाना, ABS ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी से लैस

TATA TIAGO: में दमदार इंजन और माइलेज


TATA TIAGO के दमदार इंजन और माइलेज की बात करे तो इसमें 1.2-लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 86 BHP की पॉवर 113 NM का टॉर्क जनरेट करता है. यह कार CNG वैरिएंट में भी उपलब्ध है. CNG मोड में यह इंजन 73 BHP की पॉवर और 95 NM का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AAMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. माइलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार पेट्रोल में इसकी माइलेज 19.01kmpl है जबकि CNG मोड में यह कार 26.49km/kg की माइलेज दे सकती है.

TATA TIAGO: के फीचर्स की बात करे तो

TATA TIAGO के फीचर्स की बात करे तो इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बैक वाइपर और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं. ऊंचे वेरिएंट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लोवबॉक्स जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें पैसेंजर सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है.

TATA TIAGO: कीमत सिर्फ इतनी

TATA TIAGO की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.60 लाख रुपये से शुरू होकर 8.11 लाख रुपये तक जाती है. इसे छह वेरिएंट- XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ में खरीदा जा सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group