Tata Harrier Facelift: Tata जल्द लॉन्च कर रही है Harrier का फेसलिफ्ट वर्जन, पॉवरफ़ुल इंजन और तगड़े फीचर्स से XUV 700 को देगी कड़ी टक्कर टाटा मोटर्स की लोकप्रिय SUV में से एक हैरियर को हाल ही में स्पेन में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. लेकिन जिस मॉडल को स्पॉट किया गया है उसकी बिक्री मौजूदा समय में भारत में हो रही है. यह इसका फेसलिफ्ट मॉडल नहीं था. अगले कुछ महीनों में भारत में इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होगा.
Tata Harrier Facelift: कहा हो रही इसकी टेस्टिंग जाने
आपको बता दे की Tata Harrier Facelift के इस टेस्टिंग म्यूल को स्पेन में टाटा मोटर्स नहीं, बल्कि Vitesco कर रही है, को कि कंपनी को कई ऑटोमोटिव पार्ट्स की आपूर्ति करती है. इस टेस्टिंग मॉडल में 2.0-लीटर स्टेलेंटिस मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है, जो BS 6 स्टेज 2 के अनुरूप है. ऐसी जानकारी मिली है कि उत्सर्जन आवश्यकताओं से संबंधित कुछ सेंसर का परीक्षण हैरियर के लिए किया जा रहा था ताकि यह देखा जा सके कि यह WLTP टेस्टिंग साइकिल और अधिक कड़े उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार यह कैसा प्रदर्शन करता है. हालांकि, यह यूरोपीय बाजार में हैरियर की बिक्री होगी या नहीं, इसकी कंपनी ने पुष्टि नहीं की है.
Tata Harrier Facelift: क्या हो सकता है अपडेट
Tata Harrier Facelift इसका परीक्षण केवल भारत में उत्सर्जन मानदंडों के अगले दौर के लिए इस SUV को तैयार करने के लिए किए जाने की संभावना है, जो कि नए BS6 चरण 2 नियमों की तुलना में अधिक सख्त होंगे. Harrier और SAFARI में अगले कुछ समय के लिए डीजल पावरट्रेन जारी रह सकता है. क्योंकि इस सेगमेंट में लोग अभी भी डीजल इंजन को पसंद करते हैं.
यह भी पढ़े- Hyundai ने लॉन्च किया Venue का बेस मॉडल, धमाकेदार फीचर्स के साथ और भी खास, कीमत सिर्फ इतनी
Tata Harrier Facelift: कब हो सकती है लॉन्च
Tata Harrier Facelift टाटा कंपनी अभी SAFARI के मिड-लाइफ UPDATE MODEL की टेस्टिंग कर रही है, और इसके एक्सटीरियर में प्रमुख कॉस्मेटिक ट्वीक, एक नया इंटीरियर और अधिक फीचर्स मिलने की संभावना है. कंपनी फेसलिफ्टेड Harrier और SAFARI का प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू कर सकती है.
Tata Harrier Facelift: इसके मुकाबले की बात करे तो
Tata Harrier Facelift का मुकाबला भारत में Mahindra XUV 700 से होगा, जिसमें 5 और 7 सीटर लेआउट मौजूद है. इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है.