Friday, December 8, 2023
HomeENTERTAINMENTTarak Mehta के पोपटलाल शादी के लिए बदल रहे अपना नाम, नामकरण...

Tarak Mehta के पोपटलाल शादी के लिए बदल रहे अपना नाम, नामकरण संस्कार की हो रही तैयारी, जाने क्या होगा नया नाम?

Patrakar Popatlal Name Change: Tarak Mehta के पोपटलाल शादी के लिए बदल रहे अपना नाम, नामकरण संस्कार की हो रही तैयारी, जाने क्या होगा नया नाम? घर घर में मशहूर तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल में अखडं कुंवारे और टापू सेना के सबसे चहिते अंकल पोपटलाल को जिंदगी शादी को लेकर एक न्य ट्विस्ट आया है।आप सभी तो जानते ही है। की कितनी बार पोपटलाल की शादी होते होते रह गयी है। आपको बता दे की पोपलाल को अपना छाता और नाम काफी प्रिय है। माधवी भाभी के वीनू काका ने पोपटलाल को शादी न होने के बताई वजह। जिससे सुनकर पोपटलाल की हिल गयी दुनिया। लेकिन फिर पोपटलाल ने अपने आप को सँभालते हुए आपने नाम बदलने का फैसला कर लिया है।

माधवी भाभी के वीनू काका ने बताया शादी के लिए एक रामबाण उपाय

आप सभी तो जानते ही है की पोपटलाल अपनी शादी को कलेकर काफी चिंतित है। लेकिन इस बार पोपटलाल की शादी को लेकर सभी के दिलो में उम्मीद जगी थी . माधवी भाभी के वीनू काका जो एक ज्योतिष हैं वो सोसायटी में आए और पोपटलाल ने उन्हें अपनी कुंडली भी दिखाई।वीनू काका के मुताबिक पोपटलाल की शादी में उनका नाम ही बाधा है. अगर वो नाम बदल लेते हैं तो शादी में कोई परेशानी नहीं आएगी. इस बात को सुनकर मानो पोपटलाल की दुनिया ही हिल गयी। वह क्या करे उनको कुछ समझ नहीं आ रहा था।

यह भी पढ़े:अपनी पत्नी को फर्श पर लिटाकर बेहद बोल्ड सीन करते नजर आया ये सुपरस्टार, वीडियो देख लोग हुए बेकाबू

Tarak Mehta के पोपटलाल शादी के लिए बदल रहे अपना नाम, नामकरण संस्कार की हो रही तैयारी, जाने क्या होगा नया नाम?

असमंजस में फंसे पोपटलाल

वीनू काका की बात सुनकर पोपटलाल को लगा बड़ा झटका। पोपटलाल को अपने नाम से बहुत ही प्यार है क्योकि उनका नाम ही उनकी पहचान है। ऐसे में वो असमंजस में हैं कि करें तो करें क्या. क्योंकि शादी के लिए भी वो बेकरार हैं और चाहते हैं कि जल्द से जल्द वो दूल्हा बने लेकिन अब उनका नाम ही रास्ते में बाधक बन रहा है. इस बात को लेकर पोपटलाल काफी परेशांन नजर आ रहे है। आखिर वे क्या फैसला लेंगे आइये जानते है उसके बारे में।

यह भी पढ़े:हड्डी में किन्नर बनने पर Nawazuddin Siddiqui ने महसूस किया कुछ ऐसा, जो उड़ा देगी आपकी रातो की नींद

पोपटलाल ने किया नाम बदलने का फैसला

इस दुविधा से निकलने के लिए पोपटलाल ने अपने एडिटर से बात की तो उसने भी उन्हें नाम न बदलने की बात कही। जिसे सुनकर पोपटलाल भी 50-50 है की नाम बदले या नहीं बदले। फिर पोपटलाल जेठालाल से मिलने उसके दुकान गया लेकिन वह पर भी उसको कोई अच्छा सुजाहव नहीं मिला। तब पोपटलाल ने फैसला लिया की गोगुलधाम की महिला मंडल इस बारे में जो फैसला लेगी पोपटलाल उसी फैलने को माने गए,पोपटलाल ने जब इस बारे में अपनी गोकुलधाम की बहनो से बात की तो उन्होंने उसे नाम बदले का सुझाव दिया। और पोपटलाल ने भी अपने नाम बदलने की घोषणा कर दी। अब देखना ये है की क्या पोपटललाला सच में बदल देंगे अपना नाम या फिर पोपटलाल की जिंदगी में आएगा कोई तूफान,इस बात का पता तो अगले एपिसोड में ही चल पायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group