Thursday, June 1, 2023
HomeENTERTAINMENTतपतपाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पानी की टंकी में कूदे...

तपतपाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पानी की टंकी में कूदे बन्दर, देखे मस्ती भरा वीडियो

Monkey Viral Video: तपतपाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पानी की टंकी में कूदे बन्दर, देखे मस्ती भरा वीडियो .आग उगलते हुए सूरज की तपिश से देश के अधिकांश हिस्सों में हीटवेट के साथ भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी है. इस बार गर्मी ने इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों का जीना मुश्किल कर दिया है ऐसे में एक जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिससे कुछ बन्दर पानी की टंकी में नहाते हुए नजर आ रहे है।

फिर से सुर्खियों में आए यह पुराना वीडियो

लोग न जाने इस बेरहम भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए क्या कुछ नहीं करते है कुछ लोग तो दिन में कई बार स्नान करते हैं और जानवर भी नदी या तालाब में जाकर डुबकी लगाकर अपने शरीर को ठंडा करने की कोशिश करते हैं. इस बीच एक पुराना वीडियो फिर से सुर्खियां बटो रहा है, जिसमें कुछ बंदरों को चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए पानी की टंकी में छलांग लगाकर नहाते हुए आप देख सकते है। यह नजारा काफी मनमोहक है।

यह भी पढ़े: Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने खोली अपने राज की तिजोरी, कही अर्जुन कपूर के लिए ऐसी बात की फैंस देख खुसी से खिलखिला उठेंगे

तपतपाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पानी की टंकी में कूदे बन्दर, देखे मस्ती भरा वीडियो

वीडियो में मस्ती करते नजर आये बन्दर

आप इस वीडियो में देख सकते है की कैसे शहरी इलाके में रहने वाले बंदर गर्मी से राहत पाने के लिए पानी की टंकी के ढक्कन को खोलकर उसमें न सिर्फ छलांग लगाकर खुद को ठंडा करते हैं, बल्कि वो पानी में मटरगस्ती करते हुए स्नान का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो घंटा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिससे देखकर लोग काफी खुश हो रहे है।

यह भी पढ़े: Urfi Javed को उनके अन्तरंगी कपड़ों की वजह से नहीं मिली रेस्टोरेंट में इंट्री? मैनेजर पर भड़की एक्ट्रेस, देखे वायरल वीडियो

वीडियो देख लोगो ने की कमेंट की बौछार

वीडियो को अब तक काफी लोक पसंद कर चुके है और इसके साथ ही वह अपनी अपनी प्रतिक्रियाये भी दे रहे है। प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- टंकी को साफ भी करना पड़ेगा, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- चाचा को बोला था टंका को ढक्कन लगवा दो, लेकिन वो माने ही ना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group