Jee Karda Trailer: तमन्ना भाटिया की नई वेबसीरीज में है, बोल्डनेस की भरमार, सीन देख छूट जायेगे पसीने तमन्ना भाटिया अब बहुत जल्द अपनी अपकमिंग वेबसीरीज ‘जी करदा Jee Karda से जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। तमिल-तेलुगु के साथ हिंदी फिल्में भी करने वाली तमन्ना इंडस्ट्री में करीब दो दशक से हैं, लेकिन जी करदा में उनका जो बोल्ड रूप दिखने वाला है वह हर किसी को हैरान कर देगा. इस सीरीज के ट्रेलर में तमन्ना के बोल्ड अंदाज (Bold Style) की झलक उनके फैन्स को मिल चुकी है. इसके अलावा वह चर्चित एडस्ट एंथोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज Lust Stories 2 के दूसरे पार्ट में भी दिखने वाली हैं
तमन्ना ने साउथ की फिल्मों में बेहद ग्लैमरस भूमिकाएं भी की हैं और बोल्ड रोल किए हैं. मगर कभी एक लाइन को पार नहीं किया. लेकिन जी करदा का ट्रेलर देखने के बाद अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अब वह पुरानी बाजी को पलटने का फैसला कर चुकी है. जी करदा की कहानी सात दोस्तों की है, जो बचपन से साथ-साथ बड़े हुए हैं. इसमें मस्ती, ड्रामा और इमोशन हैं. जिसके केंद्र में तमन्ना भाटिया हैं.
2 मिनट के इस ट्रेलर Trailer में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह है तमन्ना की बेधड़क बातें और बोल्ड अंदाज. ट्रेलर से अंदाज लगाया जा रहा है कि इस बोल्ड कहानी में सेमी-न्यूड Semi Nude सीन से लेकर खुलकर सेक्स की बातें की गई हैं.
सीरीज 15 जून को प्राइम वीडियो Prime Video पर स्ट्रीम होगी
जी करदा’ के ट्रेलर में प्यार और दोस्ती की स्टोरी नजर आ रही है, जिसमें सात बचपन के दोस्तों की लाइफ को दिखाया गया है, जो एक-दूसरे से अलग होने के बावजूद गहराई से जुड़े हुए हैं Jee Karda ड्रामा में लावण्या बनीं तमन्ना जब अपने दोस्त आशिम गुलाटी के साथ शादी की बात करती हैं, तो उनकी मां का डायलॉग हैः वेकेशन Vacation से लेकर अबॉर्शन Abortion तक सब कर चुके हो! इसी तरह जब तमन्ना के शादी Marriage के फैसले पर उनकी एक दोस्त सवाल करती है, तो वह कहती नजर आ रही हैः यह तो बस सेक्स और बच्चों के लिए है. जबकि यह सिर्फ ट्रेलर है. तमन्ना के प्रशंसक उनके इस नए बोल्ड अवतार से हैरान है. कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि आखिर उन्होंने अपने करियर के इस मोड़ पर ऐसा रोल करने की क्या जरूरत आ पड़ी, और वह भी ओटीटी शो में. सीरीज 15 जून को प्राइम वीडियो Prime Video पर स्ट्रीम होगी.