Saturday, September 30, 2023
HomeTrendingTomato Price Hike: टमाटर के भाव ने ग्राहकों की जेब करी हलकी...

Tomato Price Hike: टमाटर के भाव ने ग्राहकों की जेब करी हलकी , दो दिन में टमाटर की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव देखे टमाटर के ताजा भाव?

Tomato Price Hike: टमाटर के भाव ने ग्राहकों की जेब करी हलकी , दो दिन में टमाटर की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव देखे टमाटर के ताजा भाव? टमाटर की भारी कमी पिछले कुछ दिनों से भारतीयों की जेबें झुलसा रही है. खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें 80-120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है, जबकि थोक कीमतें 65-70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. कीमतों में इजाफे की वजह देश के अधिकांश हिस्सों में उच्च तापमान, कम उत्पादन और देरी से हुई बारिश को माना जा सकता है. टमाटर की कीमतों में अचानक उछाल ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मुद्रास्फीति की समस्याओं को बढ़ा दिया है.

आखिर क्यों टमाटर हुए इतने महंगे जानिये

Tomato Price Hike: टमाटर के भाव ने ग्राहकों की जेब करी हलकी , दो दिन में टमाटर की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव देखे टमाटर के ताजा भाव? बात की जाए टमाटर के ताजा भाव की तो टमाटर के ताजा भाव दिल्ली के आजादपुर थोक बाजार के टमाटर व्यापारी अशोक गनोर ने कहा, पिछले दो दिनों में टमाटर के दाम दोगुने हो गए हैं. हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से टमाटर की सप्लाई कम हो गई है. हम अब बेंगलुरु से टमाटर मंगवा रहे हैं. 

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : Maruti 800 का ये धांसू जुगाड़ देख लोग हो गये दंग, देखे जुगाड़ वायरल वीडियो

Tomato Price Hike: टमाटर के भाव ने ग्राहकों की जेब करी हलकी , दो दिन में टमाटर की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव देखे टमाटर के ताजा भाव?

जैसा की आप सभी जानते है की मानसून आ गया है और ऐसा नहीं है की आगे भी टमाटर की कीमतों में उछाल रहेगा आगे इसकी कीमत कम भी हो सकती है लेकिन अगर हिमाचल प्रदेश और अन्य उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश होती है, तो कीमतें स्थिर रह सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल टमाटर की बुआई कम हुई थी, क्योंकि ज्यादातर किसानों ने बीन्स की बुआई शुरू कर दी थी, जिसकी कीमत पिछले साल ऊंची रही थी

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : किसान का ये बिना हाथ लगाये गोबर उठाने का अनोखा जुगाड़ देख रह जाओगे भौचक्के, देखे जुगाड़ का वायरल वीडियो

जानकारी के अनुसार थोक विक्रेता ने बताया कि हम लोगों को टमाटर का भाव बढ़कर मिल रहा है, जिसकी वजह से हमें विक्रेताओं को महंगा देना पड़ रहा. बाजार में टमाटर दो किस्म के हैं. ये 80 रुपये से लेकर 100 रुपये तक बिक रहा है. उन्होंने आगे बताया कि देश में हो रही बारिश के कारण किसानों के टमाटर की फसल पर इसका असर पड़ा है, जिसके वजह से टमाटर मंडियों में कम आ रहा और जब भी मंडी में किसी सब्जी की कमी होती है तो उसका भाव बढ़ जाता है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group