Tamanna Bhatia: तमन्ना के सेक्सी सीन ने सोशल मिडिया पर मचाई सनसनी, इसे देख लोगो ने कहा भारत की नई सनी लियोनी तमन्ना भाटिया ने डेब्यू वेब सीरीज जी करदा में अपनी इमेज बदलने की कोशिश की है और इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. उनके फैन्स तो इस चेंज से खुश हैं, लेकिन कई लोगों को सीरीज में तमन्ना के हॉट और सेक्सी सीन पसंद नहीं आ रहे हैं. नतीजा यह कि वे इस बात पर सोशल मीडिया में तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. कुछ ने तो यहां तक लिखा है कि ऐसा रोल करने के लिए तमन्ना को शर्म आनी चाहिए. लेकिन फिलहाल इस ट्रोलिंग लेकर तमन्ना का कोई रिएक्शन नहीं आया है.

फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 इसी महीने रिलीज होनी है
इस वेब सीरीज में तम्मना भाटिया अपने हॉटनेस का जलवा बिखेरने को तैयार है उनकी एंथोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 इसी महीने रिलीज होनी है. इसका भी प्रमोशन जोर-शोर चल रहा है. लेकिन इससे पहले बात जी करदा की. जी करदा बचपन के सात दोस्तों की कहानी है, जो 30 की उम्र तक होने के बाद अपने जीवन के बदलावों से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. इस कहानी में तमन्ना भाटिया एक लिव-इन रिलेशनशिप में हैं, जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ उन्मुक्त जीवन जीती हैं. बॉयफ्रेंड बने सुहेल नैयर के साथ तो उनके हॉट सीन स्क्रीन पर आते ही हैं, लेकिन कहानी ऐसे भी मोड़ पर आती है जब लावण्या बनीं तमन्ना अपने एक और दोस्त एजी (अशीम गुलाटी) के साथ रिलेशन बनाती हैं.

भारत की नई सनी लियोनी
आपको बता दे की तम्मना भाटिया का फैंस उन्हें देखने के लिए बहुत उत्सुक थे लेकिन सेक्स दृश्यों ने कुछ लोगों को परेशान कर दिया है. ऐसे लोग शो के उत्तेजक दृश्यों के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए तमन्ना को ट्रोल कर रहे हैं. कई लोग इन दृश्यों को शर्मनाक बता रहे हैं तो एक यूजर ने लिखा तमन्ना भारत में नई सनी लियोनी हैं. कुछ का कहना है कि तमन्ना का करियर आखिरी दौर में आ गया है इसलिए वह जी करदा और लस्ट स्टोरीज 2 जैसी सेक्सी वेबसीरीज कर रही हैं! एक यूजर ने लिखा कि है तमन्ना भाटिया ने 2016 में कहा था कि मैं किसिंग सीन नहीं करूंगी और वह 2023 में ये क्या कर रही हैं. हालांकि हाल में तमन्ना ने ऐसे सीन देने को लेकर यही कहा कि वह 18 साल से शोबिज का हिस्सा हैं और ऐसे उत्तेजक दृश्य करके वह कोई फेमस होने की कोशिश नहीं कर रही हैं.