Tailoring and Embroidery Business Idea : यदि आप 8 से 10 हजार रूपए की नौकरी करते हैं उससे बेहतर है कि घर से ही कुछ ऐसा कारोबार शुरू करें। जिससे इतनी आमदनी आप खुद से कर सके। कई ऐसे बिजनेस है जिन्हें घर से आसानी से किया जा सकता है। आज ऐसा ही एक बिजनेस आइडिया हम आपके लिए लेकर आए हैं। जिसे घर से आसानी से किया जा सकता है। यह बिजनेस ऐसा है जो सदियों से चला आ रहा है। इस बिजनेस की डिमाण्ड इस बदलते दौर में न कम हुई है और न होगी। बल्कि बदलते युग के साथ यह बिजनेस मॉर्डन होता जा रहा है।

क्या है बिजनेस
दरअसल जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं वह कपड़ों की सिलाई (Tailoring and Embroidery Business Idea) का है। जो हर किसी की मूलभूत जरूरतों में से एक हैं। इस बिजनेस को गांव हो या शहर कहीं घर से शुरू करके महीनें के अच्छी कमाई की जा सकती है। इस बिजनेस ज्यादा निवेश की जरूरत भी नहीं पड़ती है। 4000 से 6000 में इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है।
Tailoring and Embroidery बिजनेस को शुरू करने के लिए सिलाई मशीन व धागे की जरूरत होती है। इसके अलावा सिलाई का काम भी आना जरूरी है। क्योंकि यह कला से जुड़ा काम है। जिसकी ट्रेनिंग 3 से 6 महीनों की होती है। नौकरी के साथ थोड़ा सा खाली समय निकालकर इस बिजनेस की ट्रेनिंग लेकर घर से काम शुरू करके महीने के 10 से 15000 रूपए आसानी से कमाए जा सकते हैं।

बता दें कि भारत देश में कुछ ऐसे बिजनेस है जिसे एक विशेष जाति वर्ग के लोग करते आएं हैं। लेकिन बदलते दौर में अब कोई भी बिजनेस जाति वर्ग तक सीमित नहीं रहा है। सिलाई का काम भी इसी कड़ी में आता हैं। सिलाई का प्रशिक्षण आज सरकारी संस्थाओं से लेकर कई प्राइवेट संस्थाएं देती है। जिसकी ट्रेनिंग ली जा सकती हैं।
बड़े स्तर पर होती है मोटी कमाई
टेलरिंग का बिजनेस (Tailoring and Embroidery Business Idea) ऐसा है जिसे बड़े स्तर पर करके मोटी कमाई की जा सकती है। शहर छोटा हो या बड़ा। आज हर जगह आपको टेलरिंग की दुनियाभर दुकानें मिल जाएंगी। यह टेलरिंग शॉप ऑनर बड़े स्तर पर सिलाई का बिजनेस संचालित करते हैं। कई शॉप ऐसे है जो सिलाई का काम जानने वालों को हायर करते हैं और उन्हें महीने की एक मोटी रकम सैलरी के रूप में देते हैं।