51 की तब्बू 26 साल के लड़के को देख हो गई थी बेकाबू, तेजी से वायरल हुआ था सीन

51 की तब्बू 26 साल के लड़के को देख हो गई थी बेकाबू, तेजी से वायरल हुआ था सीन

तब्बू बॉलीवुड फिल्मों की दिग्गज एक्ट्रेस है। वह आज भले ही 51 साल की हो गई हो। लेकिन अपने दमदार अभिनय की वजह से जमकर सुर्खियों में रहती हैं। 51 साल की तब्बू आज भी कुंवारी हैं। उन्होंने शादी नहीं की है। एक इंटरव्यू में तब्बू ने खुद की शादी न होने की वजह अजय देवगन को ठहराया था।

51 की तब्बू 26 साल के लड़के को देख हो गई थी बेकाबू, तेजी से वायरल हुआ था सीन

तब्बू ने अपने करियर में तमाम तरह के किरदार निभाए हैं। तब्बू के करियर की एक ऐसी ही फिल्म रही जिसमें उन्होंने एक वैर्श्या का किरदार निभाया था। इस फिल्म में यंग एक्टर ईशान खट्टर थे। तब्बू एवं ईशान के बीच कई सारे बोल्ड सीन थे। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। तब्बू द्वारा फिल्म में दिए गए बोल्ड खूब सुर्खियों में रहे थे।

मीना नैयर के निर्देशन में बनी वेब सिरीज अ सूटेबल ब्वॉय में तब्बू, ईशान खट्टर, रणवीर हुड्डा, रणवीर शौरी जैसे कई कलाकार नजर आए थे।

तब्बू इस वेब सिरीज में उम्र से आधे एक्टर ईशान खट्टर के साथ किसिंग सीन देकर सुर्खियों में आ गई थी। यह वेब सिरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

Also Read- जॉन अब्राहम से इंटीमेट सीन के लिए परमीशन न लेना पूजा भट्ट को पड़ा था महंगा, एक्ट्रेस ने खुद कियाा खुलासा

Also Read- मलाइका अरोड़ा ने सालो बाद तोड़ी चुप्पी, कहा-सलमान खान ने कभी नहीं दिया करियर को लेकर अरबाज खान का साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *