शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की दुनियाभर में जर्बदस्त फैंस फालोइंग हैं। अभिनेता ने फिल्मी करियर में लगभग हर एक्ट्रेस के साथ काम किया। जिसमें सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भी शामिल हैं। लेकिन अब हाल ही में सुष्मिता ने शाहरूख खान को जोर का झटका दे दिया है। जिससे किंग खान के चेहरे में मायूषी छा गई।
दरअसल शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने हाल ही में एक चैट सोशल मीडिया में शेयर किया। जिसमें वह सुष्मिता सेन से चैट करते हैं। किंग खान सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करने के लिए एप्रोच करते हैं। लेकिन अभिनेत्री किंग खान के साथ काम करने से साफ इंकार कर देती हैं। जिसके बाद शाहरूख के चेहरे में मायूषी छा जाती है। हालांकि बाद में सुष्मिता अपने शब्दों से उन्हें निराश नहीं होने देती हैं। वह बात को सम्हालती है और कहती है कि अगले साल वह उनके साथ पक्का काम करेगी।

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने चैट में किंग खान से कहती है कि वह अभी किसी अन्य प्रोजेक्ट में बिजी है। जिसकी वजह से वह उनके साथ काम नहीं कर सकते हैं। लेकिन हां यह वादा जरूर वह करती है कि अगले साल व उनके साथ काम जरूर करेगी।
बात करें शाहरूख (Shahrukh Khan) व सुष्मिता (Sushmita Sen) की फिल्मों की तो यह सितारे मैं हूं न फिल्म में साथ नजर आ चुके हैं। यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा शाहरूख सुष्मिता साल 2010 में आई फिल्म दुल्हा मिल गया में नजर आई थी। इस फिल्म मे ंसुष्मिता शाहरूख की स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस थी।
We're just going to stay Sussshhhh on this one 😋 @iamsrk #ThodaRukShahRukh pic.twitter.com/2hr5FZOQFp
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) March 26, 2022
बात करें किंग खान (Shahrukh Khan) के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों वह पठान फिल्म को लेकर जर्बदस्त सुर्खियों में हैं। बीते दिनों शाहरूख ने शर्टलेस एक तस्वीर पठान फिल्म से रिवील की थी। तस्वीर में किंग खान के 8 पैक दिखे थे। जिसके बाद अभिनेता जर्बदस्त सुर्खियों में रहे थे। सभी 56 की उम्र होने के बाद शानदार बॉडी देखकर शाहरूख के फिटनेस की सराहना की थी। बता दें कि पठान फिल्म में शाहरूख के अलावा जॉन अब्राहम व दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म में सलमान खान भी एक छोटे किरदार में दिखेंगे।
Also Read- टीवी का यह स्टार था Priyanka Chopra के घरवालों को खूब पसंद, कराना चाहते थे शादी
Also Read- जब अफगानियों ने John Abraham को दे डाली थी धमकी, कहा- अफगान के बारे में कुछ बुरा कहा तो…