Supports Bike : युवाओं द्वारा स्पोर्ट्स बाइक को खूब पसंद किया जाता है। ऐसी ही एक स्पोर्ट्स बाइक केटीएम 390 एडवेंचर (KTM 390 Adventure) है। जो बेहतरीन डिजाइन, आवाज व कम कीमत की वजह से युवाओं के सिर चढ़कर बोलती है। इस कंपनी ने अब तक 1 मिलियन बाइक का प्रोडक्शन पूरा किया है।
केटीएम 390 एडवेंचर (KTM 390 Adventure) बाइक शानदार डिजाइन, आवाज व कम कीमत की वजह से युवाओं के बीच काफी पाॅपुलर हैं। कंपनी ने हाल ही में 1 मिलियन प्रोडक्शन पूरा किया। बताते चले कि साल 2008 में केटीएम और बजाज के बीच साझेदारी हुई थी। इस साझेदारी के बाद भारत में तैयार किया गया केटीएम का पहला माॅडल केटीएम 200 ड्यूक है। जिसे साल 2012 में तैयार किया गया था।
राजीव बजाज ने कही यह बात
मीडिया रिपोर्ट की माने तो आज ही में बजाज के एमडी व सीईओ राजीव बजाज ने कहा कि मोटरसाइकिल हमारी ताकत है। हमने हाल में केटीएम (KTM 390 Adventure) की 10वीं लाख यूनिट प्रोडक्शन को पूरा किया। जो हमारे के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। 2008 में हमारी साझेदारी हुई। लिहाजा इन 15 सालों में हमने केटीएम बाइक को दुनिया के एक बड़े हिस्से तक पहुंचाया।
Also Read- Samsung फरवरी माह में लांच करेगा 3 दमदार फोन, मिलेगा 200 मेगापिक्सल का कैमरा