Monday, May 29, 2023
HomeENTERTAINMENTसुनील शेट्टी ने रात के 2 दो बजे सोनाली बेंद्रे को किया...

सुनील शेट्टी ने रात के 2 दो बजे सोनाली बेंद्रे को किया फ़ोन, मेरे साथ भाग चलो, बढ़ गई थी टेंशन क्या है पूरा मामला……

सुनील शेट्टी ने रात के 2 दो बजे सोनाली बेंद्रे को किया फ़ोन, मेरे साथ भाग चलो, बढ़ गई थी टेंशन क्या है पूरा मामला……

Actress Sonali Bendre : सोनाली बेंद्रे और सुनील शेट्टी ने ‘रक्षक’ और ‘सपूत’ जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया था. पर्दे पर लोगों को उनकी जोड़ी बड़ी पसंद आई. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की इतनी प्रशंसा हुई कि असल जिंदगी में भी उनके रिलेशनशिप में होने की चर्चाएं होने लगीं. एक दिन सोनाली बेंद्रे के पास रात 2 बजे कॉल आया. रिसीवर के दूसरी ओर से आवाज आई, ‘मैं सुनील शेट्टी बोल रहा हूं, मेरे साथ भाग चलो.’ तब सोनाली बेंद्रे सिंगल थीं और सुनील शेट्टी की शादी हो चुकी थी. दोनों जो कभी अच्छे दोस्त थे, उनके बीच टेंशन बढ़ गई.

सोनाली बेंद्रे 90 के दौर की टॉप एक्ट्रेस में से एक रही हैं. उन्होंने 1994 में आई फिल्म ‘आग’ से डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्हें ‘मेजर साब’, ‘जख्म’, ‘सरफरोश’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी कुछ यादगार फिल्मों में देखा गया. कई कोस्टार्स के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं होती थीं, सुनील शेट्टी उनमें से एक थे. 

फिल्म ‘टक्कर’, ‘रक्षक’ और ‘सपूत’ जैसी फिल्मों में सुनील शेट्टी के साथ सोनाली बेंद्रे की जोड़ी इतनी हिट हुई कि ऑफ स्क्रीन उनके अफेयर की चर्चाएं होने लगीं. उनके रोमांस की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब सुनील शेट्टी शादीशुदा थे और सोनाली बेंद्रे सिंगल थीं. एक्ट्रेस ने ‘स्टारडस्ट’ से हुई बातचीत में बताया था कि कैसे अफवाहों ने उनकी दोस्ती और जिंदगी पर असर डाला था. उन्होंने कहा था, ‘हां, सुनील और मेरे बीच तनाव बढ़ गया था. शुरू में हम अफवाहों पर हंसते थे. वह वाकई में मजेदार होते थे. लेकिन, कुछ वक्त बाद चीजें फनी लगना बंद हो गईं. इसने हमारी निजी जिंदगी पर असर डालना शुरू कर दिया

यह भी जानिए :- Business Idea : ऐसे बिजनेस जिसमे होगी बम्पर कमाई, चलेगा 12 महीने नॉनस्टॉप जल्दी करे चालू……

जब सोनाली बेंद्रे सिंगल थी

सोनाली ने आगे बताया, ‘मैं सिंगल थी और किसी के प्रति जवाबदेह नहीं थी. इसलिए, मैं अंदाजा लगा सकती हूं कि अफवाहों ने शादीशुदा सुनील शेट्टी की निजी जिंदगी पर कितना असर डाला होगा.’ उन्होंने खुलासा किया कि एक अनजान आदमी ने उन्हें फोन किया और सुनील शेट्टी बनकर अपने साथ भागने के लिए कहा. एक्ट्रेस ने कहा था, ‘जब कोई आपको रात 2 बजे कॉल करता है, तो यह कोई मजाक नहीं है. फोन पर कोई मूर्ख कहता है, ‘मैं सुनील शेट्टी बोल रहा हूं. मेरे साथ भाग चलो.

अनजान लोग सोनाली से सुनील शेट्टी के साथ उनके अफेयर के बारे में पूछते थे. लोग कॉलेज में एक्ट्रेस की बहन के पास जाकर पूछते थे कि क्या आपकी बहन का सुनील शेट्टी के साथ रिश्ता है? एक्ट्रेस के मां-बाप से कुछ रिश्तेदार कहते थे कि अब आपको मन मुताबिक पैसा मिल रहा है. आपकी बेटी किसी भी एक्टर के साथ कुछ भी करे, अब आपको इसकी परवाह नहीं.

सोनाली ने कहा

सोनाली बेंद्रे पर इस तरह की बातें असर डालती थीं. वे बेहद दुखी हो जाती थीं. उन्होंने सुनील शेट्टी के साथ एक अजीब फोटोशूट का जिक्र किया, जिसमें उन्हें एक-दूसरे को गले लगाना था, पर वे अफवाहों की वजह से इतना सचेत हो चुके थे कि सामान्य तरीके से बर्ताव नहीं कर पा रहे थे. वे सुनील को धक्का देतीं और सुनील शेट्टी उन्हें छूने से मना करते. आज की बात करें, तो 48 साल की सोनाली बेंद्रे जहां रियलिटी शोज में जज के तौर पर नजर आती रहती हैं, वहीं सुनील शेट्टी ने 61 साल की उम्र में ओटीटी पर डेब्यू करके धमाल मचा दिया है. दर्शकों को ‘धारावी बैंक’ और ‘हंटर’ जैसे शोज में उनका काम काफी पसंद आया है.

यह भी पढ़े :- Sakshi Chopra : साक्षी चोपड़ा ने की शर्मिंदगी की सारे हदे पार लोग तो उन्‍हें उर्फी जावेद का तगड़ा कॉम्पिटिटर बताने लगे हैं, देखिये वायरल फोटोज़…….

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group