Sunday, June 4, 2023
HomeLIFE STYLEWedding Makeup Tips : भैया की शादी में दुल्हन की बहनो को...

Wedding Makeup Tips : भैया की शादी में दुल्हन की बहनो को देना है खूबसूरती में मात तो देखे ये मेकअप टिप्स, 4 बार पलट कर देखेगा हर कोई

Wedding Makeup Tips : भैया की शादी में दुल्हन की बहनो को देना है खूबसूरती में मात तो देखे ये मेकअप टिप्स, 4 बार पलट कर देखेगा हर कोई भैया की शादी में तो हर बहन दिखना चाहेगी बेस्ट इसीलिए हम आपके लिए ले आये है ये शानदार मेक अप टिप्स और आपको शादी में बेस्ट दिखने में मदद करने के लिए ले आये हम आपके लिए ये खाश टिप्स लड़कियां इस बात में काफी कंफ्यूज होती हैं कि आखिर वो कैसा मेकअप करें, जो ज्यादा समय तक टिक भी जाए और खूबसूरत भी लगे। ऐसे में आज हम आपको ट्रेंडिंग मेकअप के बारे में बताएंगे, ताकि आप भी अपनी सहेली की शादी में अपना जलवा बिखेर पाएं। इस तरह का मेकअप आपके लुक को कंप्लीट करने में भी काफी मददगार रहेगा।

Wedding Makeup Tips : भैया की शादी में दुल्हन की बहनो को देना है खूबसूरती में मात तो देखे ये मेकअप टिप्स, 4 बार पलट कर देखेगा हर कोई 

इस तरह से करें स्किन केयर

शादी के दिन मेकअप चाहे कैसा भी चुनें आप, लेकिन आपको अपने स्किन केयर को शादी के कुछ महीनों पहले से ही ध्यान देना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि नो मेकअप लुक में काफी मिनिमल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आपको अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना होगा ताकि आपका चेहरा नैचुरली ग्लो करें और आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आए।

Wedding Makeup Tips : ट्राई कर सकती हैं ग्लॉसी लुक

आज-कल ग्लॉसी मेकअप लुक काफी चलन में है। अगर आप गोल्डन रंग से अपने मेकअप को कवर करना चाहती हैं तो इस बात का ध्यान रखें तो न्यूड रंग के लिपशेड के साथ उस पर ग्लॉस लगाएं। आप बेस मेकअप को भी ड्युई रखें। इसके अलावा आप लुक को आकर्षक बनाने के लिए कंटूरिंग को शार्प करें, ताकि चेहरा परफेक्ट दिखे। विज्ञापन

यह भी पढ़े : – Urvashi Rautela के कांस फिल्‍म फेस्‍ट‍िवलका में पहने ड्रेस को देख लोगो ने दिए नए नाम, किसी ने बोला ‘जटायु’ तो किसी ने कहा ‘तोता परी’

Wedding Makeup Tips : स्किन टोन का रखें ध्यान

बता दें कि स्किन टोन का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपका मेकअप स्किन के कलर के हिसाब से नहीं किया गया होगा तो शायद वो इस्तेमाल किए गए कलर कॉम्बिनेशन और लुक आप पर सूट न करें, जिसके कारण आपका लुक बेहद भद्दा नजर आ सकता है।

Wedding Makeup Tips : बेस्ट है न्यूड मेकअप लुक

अगर बात करें ट्रेंड की तो न्यूड मेकअप लुक आज-कल काफी ट्रेंड में है। ये देखने में काफी क्लासी लगता है। न्यूड लुक को चुनते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इसका शेड आपके चेहरे के हिसाब से ही हो। इस लुक में आप अपनी आंखों को शिमरी लुक दे सकती हैं। 

यह भी पढ़े : – Jokes Hindi: लूलू शराबी का ये टमाटर वाला मजेदार चुटकुला पड़ते ही नहीं रुकेगी हंसी

Wedding Makeup Tips : बोल्ड लिप्स के साथ लाइट मेकअप

बोल्ड लुक देखने में काफी अच्छे लगते हैं। अगर आपको बोल्ड लिप्स पसंद हैं तो अपने बाकी मेकअप को लाइट ही रखें। बोल्ड लिप्स के साथ आप अपनी आंखों के लिए शैम्पेन गोल्डन कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।विज्ञापन

Wedding Makeup Tips : आउटफिट के हिसाब से ही करें चयन

अपने मेकअप का चयन करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ये आपके आउटफिट से मैच कर रहा हो। अगर डार्क रंग के आउटफिट के साथ डार्क रंग का ही मेकअप करेंगी तो ये अच्छा नहीं लगेगा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group