Summer Season Fashion Tips: गर्मियों में शादी पार्टी में अपना जलवा दिखाने के लिए ये देखे शानदार सूट और कुर्ती के डिजाइन शादियों के समय इतना टाइम नहीं होता है की शांति से अपना ड्रैस लड़किया पसंद कर सके ऐसे में जल्दी बाजी में कुछ सोच नहीं पाते है क्या पहनेगे और क्या नहीं और हर किसी को शादी में सबसे टॉप दिखना पसंद आता है की है हर कोई देखते रह जाए तो हम आपका ध्यान रखते हुए आज आपके लिए ले आये है एक डैम शानदार टॉप क्लास के सूट डिजाइन जो आपको देखते ही आए जायेगे पसंद दरअसल इन दोनों ही परिधानों को आप जींस या लेगिंग्स किसी पर भी पहन सकते हैं और यह सभी लड़कियों पर बहुत शानदार नजर आता है लेकिन अब इन्हीं कुर्ती और सूट में गले के कई ऐसे डिजाइन आ गए हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आते हैं और आइए आपको बताते हैं कुर्ती और सूट के वह कौन से खूबसूरत गले के डिजाइन हैं जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं और इन गर्मियों में आप भी इसे पहनकर स्टाइलिश नजर आ सकते हैं।
Summer Season Fashion Tips: गर्मियों में शादी पार्टी में लूटना है महफ़िल तो ये देखे शानदार सूट और कुर्ती के डिजाइन

इस स्टाइलिश नेक डिजाइन का इस्तेमाल बॉलीवुड की कई नामी अभिनेत्रियां भी कर चुकी है और इसे सूट में अगर आप आजमाएंगे तब यह आपके ऊपर बहुत खूबसूरत नजर आएगा। गर्मियों के दिनों में सूट पहनना सभी लोग बेहद पसंद करते हैं और उसके अलावा कुर्ती में भी यह गले की डिजाइन बहुत शानदार नजर आएगी जिसे पहनकर आप बेहद खूबसूरत नजर आ सकते हैं।
Summer Season Fashion Tips: गर्मियों में शादी पार्टी में लूटना है महफ़िल तो ये देखे शानदार सूट और कुर्ती के डिजाइन

कुर्ती और सूट के गले के डिजाइन में बॉर्डर भी बनने लगे हैं। इन डिजाइनों की खासियत यह होती है कि यह गले पर पूरी तरह से बॉर्डर बना लेते हैं और उसमें भी नक्काशी की हुई होती है जिसके कारण यह गले पर डिजाइन बहुत सुंदर लगता है और सभी लोग इस डिजाइन की खूब तारीफ भी करते नजर आते हैं।
यह भी पढ़े : – Bullet के छक्के छुड़ाने वाली ये ‘काली घोड़ी’, फिल्मों से मिला था नाम, जानिए Yezdi की भारत में एंट्री
शर्ट कॉलर

लड़कियों के पहने जाने वाले सूट और कुर्ती में भी अब लड़कों के शर्ट की तरह कॉलर का डिजाइन आना शुरू हो गया है। यह आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में है और जिस किसी की भी नजर गर्मियों के सीजन में इस खूबसूरत डिजाइन पर जा रही है तब सभी लोग इसकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं और इसी वजह से इस साल गर्मी में अगर आप अपने कुर्ती और सूट में नए बदलाव करना चाहते हैं तब इन डिजाइन को आजमा सकते हैं।
चैन

यह भी पढ़े : – Madhuri Dixit ने जब 20 साल बड़े इस अभिनेत्री के साथ किया किसिंग सीन तो धक धक गर्ल के उड़ गए होश और कह दी ये बात
गले के डिजाइन में आजकल पुराना फैशन भी ट्रेंड में आ चुका है जिसे लगाने पर कुर्ती और सूट की खूबसूरती बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आप भी गर्मियों के दिनों में अपने कुर्ती और सूट को नया और स्टाइलिश डिजाइन देना चाहते हैं तब उसमें आप अपने गर्दन के पास चैन लगवा सकते हैं जिसे पहनकर आप बहुत खूबसूरत लगेंगे और गर्मियों में यह आपके लिए बहुत शानदार भी साबित होगा जिसके कारण साल 2023 में यह सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में रहने वाला डिजाइन है।