शाहरूख खान की लालडी Suhana khan ने खोल दी मां की पोल, दुनिया को बता दिया मां का काला सच!

शाहरूख खान की लालडी Suhana khan ने खोल दी मां की पोल, दुनिया को बता दिया मां का काला सच!

सुहाना खान (Suhana khan) बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की लाडली बिटिया है। जिन्होंने बतौर अभिनेत्री अभी तक अपना डेब्यू नहीं किया है। डेब्यू से पहले ही वह अभिनेत्री जैसी पॉपुलर हैं। क्योंकि वह किंग खान की लाडली बिटिया है। सुहाना खान सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहती हैं। जहां वह कभी अपनी सहेलियों के साथ, तो कभी अपनी शानदार तस्वीरें पोस्ट कर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। सुहाना इन सबके अलावा गॉसिप को लेकर भी कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

शाहरूख खान की लालडी Suhana khan ने खोल दी मां की पोल, दुनिया को बता दिया मां का काला सच!

सुहाना (Suhana khan) ने बतौर अभिनेत्री भले ही अभी तक फिल्मों से दूरी बना रखी हो, लेकिन उनकी पॉपुलरटी बिल्कुल भी कम नहीं हैं। सुहाना को सोशल मीडिया में मिलियंस लोग फालो करते हैं। जो सुहाना की हर तस्वीर को खूब पसंद करते हैं। इन सभी फैंस को अब सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है। ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि सुहाना किस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करती हैं।

मां गौरी खान के बेहद करीब है सुहाना

सुहाना खान (Suhana khan) की मां गौरी खान वाइफ ऑफ शाहरूख खान बीते दिनों कॉफी विद करण शो का हिस्सा बनी थी। इस दरम्यान गौरी खान के साथ अनन्या पाण्डेय की मां भावना पाण्डेय भी शो का हिस्सा बनी थी। इस दरम्यान गौरी ने करण जौहर से बेटा एवं बेटी सुहाना को लेकर दिल खोलकर बातें की थी। गौरी का कहना था कि मैं अपने बेटे एवं बेटियों को डेटिंग टिप्स देती हूं।

शाहरूख खान की लालडी Suhana khan ने खोल दी मां की पोल, दुनिया को बता दिया मां का काला सच!

बेटी को लेकर गौरी बताती है कि मैं उसे साफ कहा है कि एक टाइम में कभी भी दो लड़कों को डेट मत करना। गौरी के इस फैसले की करण जौहर ने तारीफ भी की थी। तो वहीं बेटे आर्यन को लेकर गौरी का कहना था कि मैंने बेटे को डेटिंग टिप्स में कहा है कि तुम ढेर सारी लड़कियों को डेट कर सकते हो। लेकिन यह काम तब तक करना जब तक तुम्हारी शादी नहीं हो जाती है। जैसे ही तुम्हारी शादी हो जाए तो डेटिंग बंद कर देना।

Suhana khan ने मां गौरी की खोली पोल

मीडिया रिपोर्ट की माने तो सुहाना खान (Suhana khan) ने भी एक इंटरव्यू के दरम्यान मां गौरी की पोल खोल दी थी। सुहाना ने मां के काला चिट्टे को सबसे सामने रख दिया था। सुहाना मां गौरी को लेकर कहती है कि मेरी मां एक वीमेल बिजनेसमैन हैं। जो अक्सर काम के सिलसिले में विदेश जाती रहती हैं। लेकिन विदेशों में उनकी मां का जो रवैया रहता है वह उन्हें बिल्कुल भी रास नहीं आती हैं।

शाहरूख खान की लालडी Suhana khan ने खोल दी मां की पोल, दुनिया को बता दिया मां का काला सच!

सुहाना (Suhana khan) कहती है कि मां गौरी जब उनकी विदेश में होती है तो वह किसी से भी बात नहीं करती हैं। अगर उनसे इत्तिफाक से कोई पता भी पूछ ले तो वह इंग्लिश में जवाब देना उचित नहीं समझती हैं। सुहाना कहती है कि मेरी मां आलसी है। जब वह लंदन छुट्टियां मनाने जाती है तो किसी से बात नहीं करती हैं। मां का दूसरा काला सच बयां करते हुए सुहाना कहती है कि मां यदि यह कह दिया जाए कि यह बात किसी को मत बताना तो वह अपने दोस्तों को बता देती हैं। मां गौरी बेहद सख्त नहीं बल्कि नरम दिल इंसान है।

Also Read- Aishwarya Rai बनने जा रही दूसरी बार मां, हेवी ओवरसाइज ड्रेस में कुछ छिपाती दिखी बेबी बंप!

Also Read- Shardiya Navratri 2022 : शारदेय नवरात्रि में इन 5 कामों से बनाए रखे दूरी, नहीं तो रूष्ठ हो जाएगी मां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *