Friday, November 24, 2023
HomeENTERTAINMENTStree 2 release date out: इस दिन देगी परदे पर धमाकेदार...

Stree 2 release date out: इस दिन देगी परदे पर धमाकेदार दस्तक राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर आएंगे नजर

Stree 2 release date out: इस दिन देगी परदे पर धमाकेदार दस्तक राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर आएंगे नजर इसके पहले की साल 2018 में आयी फिल्म स्त्री को फैंस ने बहुत प्यार दिया और लोगो के दिलो में राज किया वही खुसी दुगनी हो गयी फैंस की स्त्री 2 की रिलीज़ डेट सुन कर और फैंस काफी खुश है और राह देख रहे है मूवी का इसके बाद से ही निर्देशक अमर कौशिक की इस फिल्म के अगले पार्ट पर लोगों की नजरें बनी हुई हैं। फिल्म के दूसरे पार्ट का ऐलान तो मेकर्स काफी पहले ही कर चुके थे। मगर कोरोना काल की वजह से इस पर ब्रेक लग गया। अब एक बार फिर राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी जैसे जबरदस्त सितारों से सजी ये फिल्म दोबारा फ्लोर पर पहुंच गई है। मेकर्स ने अब इस फिल्म की रिलीज डेट का भी जबरदस्त ऐलान कर दिया है। 

यह भी पढ़े : – आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के रिश्ते के राज की तिजोरी का अभिनेत्री की मां ने किया खुलाशा

Stree 2 release date out: इस दिन देगी परदे पर धमाकेदार दस्तक राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर आएंगे नजर

Stree 2 release date out: इस दिन देगी परदे पर धमाकेदार दस्तक राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर आएंगे नजर दिनेश विजान के प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स तले बनी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान मेकर्स ने आज कर दिया है। निर्माताओं ने एक मजेदार वीडियो शेयर कर बताया कि है कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट जल्दी ही रिलीज होने वाला है। राजकुमार राव ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर कमेंट में लिखा, ‘स्त्री, अगले साल आना।… ओह स्त्री 2 फिर आ गई। यहां आपके दिलों को जगाने के लिए मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो पेश करते हैं वो चुड़ैल जिससे आपको प्यार हो जाएगा। … मिलेगी मिलेगी, सबको मिलेगी स्त्री 2 अगस्त 2024 में’ देखें पोस्ट।

यह भी पढ़े : – URFI JAVED: डर के मारे बयान से मुकर गयी उर्फी जावेद और देने लगी सफाई और कहा सड़क पर पिट जाउंगी

Stree 2 release date out: अगस्त 2024 को देगी परदे पर धमाकेदार दस्तक

स्त्री 2 की खबर सुन फैंस हुए खुसी से गद गद

स्त्री 2 की खबर सुन फैंस हुए खुसी से गद गद स्त्री 2 के आने की खबर सुन फैंस को खुसी के मारे रहा नहीं जरा सब राह देख रहे है की कब परदे को देखने को मिलेगी यह शानदर मजेदार डरावनी मूवी अधिकतर डरावनी मूवी देखने का फैंस को अलग ही मजा आता है राजकुमार राव और फिल्म मेकर्स के इस बड़े ऐलान के बाद लोग बेहद खुश हैं। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और स्त्री 2 के जल्दी सिल्वर स्क्रीन पर आने को लेकर झूमते दिखे। बता दें कि ये फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में हैं। जल्दी ही फिल्म फ्लोर पर पहुंचेगी। जिसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होनी है। फिल्म में एक बार फिर स्त्री की पूरी टीम ऑन स्क्रीन दिखेगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group