Cryptocurrency मार्केट का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। भारतीय भी इन करेंसी में खासा दिलचस्पी दिखा रहे है। निवेशकों के बढ़ते दायरे के बीच नई-नई करेंसियां मार्केट में आ रही है। एक रिपोर्ट की माने तो 4000 क्रिप्टोकरेंसिया मार्केट में मौजूद है। बावजूद इसके इन करेंसियों में कोई खास वैल्यूम देखने को मिल रहा है।
अगर एक निवेशक के रूप में आप भी इस मार्केट में आना चाहते हैं और यहां से तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप क्रिप्टो एसआईपी भी शुरू कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको 3 बेस्ट क्रिप्टो एसआईपी प्लेटफार्म बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप एसआईपी शुरू कर सकते हैं।

क्या है SIP
एसआईपी (SIP) का फुल फार्म होता है सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान है। यानी कि एक खास अंतराल में एक तय राशि निवेश करना। जो कि हफ्ते, मासिक एवं त्रैमासिक हो सकती है। आप अपनी वित्तीय सीमा के मुताबिक इस सुविधा को चुन सकते हैं।
बिटड्रापलेट (Bitdroplet)
बिटड्रापलेट (Bitdroplet) क्रिप्टो एसआईपी (SIP) निवेश की सुविधा प्रदान करता है। जो म्यूचुअल फण्ड या स्टाॅक एसआईपी जैसी ही है। इस प्लेटफार्म को बीआईटीबीएनएस द्वारा तैयार किया गया है। इस प्लेटफार्म पर आप कम से कम 100 रूपए से एसआईपी शुरू सकते हैं। जिसमें समय अवधि डेली, हफ्ते व महीना चुन सकते हैं।

यूनिकाॅइन (Unicoin)
यूनिकाॅइन ऐप (Unicoin) की मदद से आप क्रिप्टो एसआईपी (SIP) शुरू कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर एसआईपी को सिस्टमैटिक बायिंग प्लान कहा जाता है। यहां आपको 50 रूपए कम निवेश की सुविधा मिलती है। यूनिकाॅइन ऐप बैंगलुरू स्थित तकरीबन 8 साल पुरानी कंपनी है। इस कंपनी महज 3 साल से कम समय में 5 देश व 45 टाॅप निवेशकों को आकर्षित करने का दावा करती है।
जेबपे
एसआईपी (SIP) निवेश के लिए यह तीसरा व तगड़ा प्लेटफार्म है। जेबपे ऐप (Zebpay App) को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। केवाईसी करें। बैंक डीटेल के साथ दो फोटो अपलोड करके एसआईपी की शुरूआत कर सकते हैं।