शाहरूख खान (SRK) इन दिनों पठान फिल्म को लेकर जमकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में किंग खान ने पठान फिल्म से नया लुक खुद का रिवील किया है। जिसके बाद एक बार फिर से वह चर्चा में आ गए है। पठान फिल्म के नए लुक में शाहरूख ने जर्बदस्त बॉडी दिखाई है। लिहाजा अभिनेता के फिट बॉडी की जमकर चर्चाएं हो रही हैं। 56 के उम्र में किंग खान कितने फिट है इसकी सोशल मीडिया में जबदस्त चर्चा हो रही हैं। पठान फिल्म से पिता शाहरूख का बेटी सुहाना ने भी तस्वीर को शेयर किया है। तस्वीर को शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा कि वोह मेरे पिता 56। हम नहीं करते किसी भी प्रकार का एक्सयूज एलाउड।

किंग खान ने दिखाई जर्बदस्त बॉडी
पठान फिल्म से शाहरुख (SRK) की लेटेस्ट तस्वीर सामने आते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी। तस्वीर में अभिनेता शर्टलेस है। जिसमें उन्होंने जबदस्त बॉडी दिखाई है। तस्वीर में शाहरूख खान 8 पैक एब्स फ्लांट किया है। तस्वीर में वह कैमरे की दूसरी ओर देख रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा कि शाहरुख अगर थोड़ा रुक भी गया तो पठान को कैसे रोकोगे… एप्स और एब्स बना डालूंगा।
बता दें कि किंग खान (SRK) का यह कैप्शन डिजनी प्लस हॉटस्टार का एड कैम्पेन का हिस्सा है जिसकी टैगलाइन है, थोड़ा रुक शाहरुख।
56 की उम्र बॉडी की हो रही चर्चाएं
56 की उम्र में किंग खान (SRK) कितने फिट है। यह तस्वीर में साफ देखा जा सकता है। जैसे ही उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया में सामने आई तो उसकी चर्चा होने लगी। सभी अभिनेता की तारीफ करते हुए लिख रहे है कि 56 की उम्र में इतनी फिट बॉडी। कमाल हो गया। तो वहीं ढेर सारे फैंस अभिनेता के बॉडी की तारीफ कर रहे हैं। बेटी सुहाना भी पिता की 56 की उम्र में बॉडी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई। सुहाना ने भी शाहरूख (SRK) की तस्वीर को अपने इंस्ताग्राम हैण्डिल से शेयर किया है। जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
Also Read- जब अफगानियों ने John Abraham को दे डाली थी धमकी, कहा- अफगान के बारे में कुछ बुरा कहा तो…