Thursday, June 1, 2023
HomeENTERTAINMENTSreeleela : ये एक्ट्रेस के बारे में आप नहीं जानते होंगे ये...

Sreeleela : ये एक्ट्रेस के बारे में आप नहीं जानते होंगे ये लेती है एक्टिंग करने के घंटों के हिसाब से लाखों रुपये की फीस

Sreeleela : ये एक्ट्रेस के बारे में आप नहीं जानते होंगे ये लेती है एक्टिंग करने के घंटों के हिसाब से लाखों रुपये की फीस

एक्ट्रेस फीस :- भारत में यह साफ है कि हीरो ही ज्यादा फीस लेते हैं. लेकिन कभी कभी महिला स्टार को दर्शकों से इतना पावर मिलता है कि वह अपनी शर्तों पर काम करती हैं. इन दिनों साउथ में युवा एक्ट्रेस श्रीलीला सुर्खियों में हैं. वह फिल्म के लिए एकमुश्त फीस लेने के बजाय घंटों के हिसाब से लाखों रुपये की फीस ले रही हैं.

Sreeleela Controversy: कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों की युवा स्टार श्रीलीला ने इन दिनों साउथ में अपनी फीस के साथ तहलका मचा दिया है. 2019 में कन्नड़ फिल्म किस (Kiss) से डेब्यू करने वाली श्रीलीला इन दिनों धड़ल्ले से फिल्में साइन कर रही हैं, लेकिन उनकी फीस का मामला दूसरे एक्टरों से बिल्कुल अलग है. श्रीलीला निर्माताओं से प्रति घंटे के हिसाब से फीस ले रही हैं. वह साउथ में नया फीस मॉडल ले आई हैं और इस बात से हर कोई हैरान है.

दर्शकों में श्रीलीला का क्रेज इतना है कि निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में ले रहे हैं. खबर है कि श्रीलाली प्रति घंटे चार लाख रुपये फीस चार्ज कर रही हैं. इस हिसाब से कई फिल्मों में अपने पुरुष को-स्टार के बराबर बैठती है.

ये भी पढ़िए :- JioCinema : आईपीएल 2023 के बाद यूजर्स को लेना होगा सब्सक्रिप्शन ऐप पर कंटेंट देखना अब फ्री नहीं रहेगा

श्रीलीला पर हो रही फिल्मों की बौछार

श्रीलीला की शर्त के बावजूद कई निर्माता और निर्देशक उनके साथ काम करने के लिए कतार में हैं. श्रीलीला को हाल में साउथ की टॉप नौ ऐक्ट्रेसों में चुना गया है. साथ ही वह साउथ की इंडस्ट्री की सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में शामिल हैं. श्रीलीला ने न केवल अपनी अभिनय प्रतिभा से लोगों को चमत्कृत किया है, बल्कि अपनी व्यावसायिक समझ और साहसिक नजरिये से भी सबको प्रभावित किया है. जहां तक काम का सवाल है तो 2023 में उनकी छह तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों की शूटिंग चल रही है. जबकि अगले साल के लिए उन्होंने अभी तक नौ फिल्मों के लिए हामी भर दी है. वह साथ के टॉप के स्टार्स के साथ काम कर रही हैं. जिनमें रवि तेजा, महेश बाबू, पवन कल्याण और पुनीत कुमार शामिल हैं.

अनोखी कंट्रोवर्सी
श्रीलीला मात्र 22 साल की हैं. उनका जन्म यूएसए में हुआ था. हालांकि उनकी पढ़ाई-लिख बंगलूरू में हुई. उनकी मां डॉ. स्वर्णलता बैंगलोर में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. स्वर्णलता का विवाह उद्योगपति सुरापनी सुभाकरा राव से हुआ था, और दोनों के अलग होने के बाद लीला का जन्म हुआ था. श्रीलीला के जन्म का मामला 2021 में तब सुर्खियों में आया था, जब सुभाकरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंल करके मीडिया में कहा था कि एक्ट्रेस उनकी बेटी नहीं है. मीडिया उन्हें उनकी बेटी के रूप में न पेश करे. हालांकि इस मुद्दे पर श्रीलाला ने कोई बयान नहीं दिया.

यह भी जाने :- अद्भुत चमत्कार : मध्य प्रदेश के एक ऐसे कुंड के बारे में जाने जहां स्नान मात्र से लवलाइफ में कोई परेशानी नहीं आती

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group