Wine New Price: सरकार ने शराब के दाम कम कर दिये है। अब कई ब्राडेंड शराब के दाम कम हो गये। शराबियो के लिए खुशखबरी, ब्रांडेड बोतल के भाव में भारी कमी, अब मिलेगी आधी रेट में बोतल अगर आप भी शराब पिने के शौकीन है तो जाने

अब आपको ब्राडेंड शराब केवल 100 रुपए में मिल रही है. आइए जानते है कहां से इस ब्राडेंड शराब को खरीद सकते है और कितनी मात्रा में मिल रही है, जानिए पूरी जानकारीआजकल कोई भी सेलिब्रेशन ड्रिंक के बिना पूरा नहीं होता. अधिकांश लोग इसका आनंद उठाते हैं. तमाम लोग इसका मजा लेने के लिए रेस्टोरेंट भी जाते हैं. पर वहां एल्कोहल की कीमत तो काफी ज्यादा होती है.

कई बार लोग इसलिए ड्रिंक नहीं ले पाते क्योंकि वह काफी महंगी होती है. पर अगर आपको ब्रांडेड बोतल मात्र 100-100 रुपये में मिल जाए. आप कहेंगे हो जाएगी बल्ले-बल्ले. पर रुकिए. यह आपके लिए नहीं है. ट्विटर यूजर ने नेवी ऑफिसर्स के मेस से मेन्यू की तस्वीर शेयर की है. इसमें व्हिस्की और बीयर के कई ब्रांड बेहद कम कीमतों पर मिल रहे हैं. अधिकांश ड्रिंक की कीमत 100 रुपये से कम है.
यह भी पढ़े- फिर नए अवतार में, रोडो पे अपना भौकाल जमाने आ रही Royal Enfield की 650CC बाइक
My Bangalore brain cannot comprehend these prices pic.twitter.com/g9SrzWfcA4
— Anant (@AnantNoFilter) February 4, 2023
आर्मी जवानो को खास रियासत देती है सरकार
बता दें कि आर्मी के जवानों को सरकार कई सामानों पर खास रियायत देती है. सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी से छूट दी जाती है. इन्हीं से एक शराब की महंगी बोतलें भी हैं.यही वजह है कि मिलिट्री कैंटीन में शराब और किराने का सामान कम से कम 10-15% सस्ता मिलता है. कैंटीन में शराब, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान को सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को रियायती कीमतों पर बेचा जाता है. इन कैंटीन्स में सालाना करीब 2 अरब डॉलर से अधिक मूल्य की बिक्री होती है.यह देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन में से एक है. हालांकि, बीते दिनों सरकार ने विदेशी सामान न रखने के आदेश दिए थे.