स्पिन के जादूगर कहे जाने वाली राशिद खान मजूबरियो के वजह से चले गए थे पाकिस्तान,आइए जानते हैं क्या थी मज़बूरी स्पिन गेंदबाज़ी से अपना जादू दिखाने वाले राशिद खान का नाम अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है। कभी जान बचाने के लिए पिता के साथ अफगानिस्तान से पाकिस्तान जाने जाने वाले राशिद आज करोड़ों लोगों के दिलो पर राज करते हैं। इस चैंपियन खिलाड़ी ने अपने टैलेंट और IPL के जरिए दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की है आईपीएल 2023 में राशिद खान अपना जलवा दिखा रहे है वह हर मैच में अपनी गेंदबाज़ी से फैंस को काफी प्रभावित कर रहे है

यह भी पढ़े :- IPL 2023: सचिन के बेटे अर्जुन ने अपने डेब्यू मैच में ही बना दिए कई अनोखे रिकार्ड्स, जिसे जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान
क्यों जाना पड़ा था राशिद खान को पाकिस्तान
राशिद खान का जन्म 20 सितंबर 1998 को अफगानिस्तान के नानगरहार प्रांत में हुआ था उनका शुरुआती दौर या कहे बचपन खून-खराबे के बीच गुजर कर रह गया उस वक़्त अफगानिस्तान के हालात काफी खराब थे. अफगानिस्तान युद्ध जैसे हालातों का सामना कर रहा था 2001 में अफगानिस्तान में छिड़े युद्ध ने राशिद से उनका बचपन छीन लिया। तालिबान और अमेरिका के बीच चल रहे भीषण युद्ध के कारण राशिद खान को पाकिस्तान बॉर्डर के पास रिफ्यूजी कैंप में रहना पड़ा जब हालात सुधरे, तब जाकर राशिद अपने देश अफगानिस्तान लौट सके.राशिद अपने माता-पिता के 11 बच्चों में से एक हैं . राशिद अपने भाइयों के साथ क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए हैं. क्रिकेट के प्रति उनकी दिलचस्पी बढ़ती चली गई और राशिद ने सिर्फ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया.साल 2015 में राशिद खान को अपनी मेहनत का फल मिला. उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया

यह भी पढ़े :- IPL 2023 के बीच क्रिकेट जगत के इस विस्फोटक बल्लेबाज पर लगा सट्टेबाजी के आरोप ECB ले सकती है बड़ा एक्शन
राशिद खान बॉलर नहीं बैट्समैन बनना चाहते थे
राशिद को अपने शुरुआती दिनों से ही क्रिकेट में बैटिंग करना बहुत पसंद था वह सचिन तेंदुलकर के फैन थे, तो जाहिर तौर पर उनकी तरह शॉट खेलना चाहते थे। पर दोस्तों ने कहा कि तुम बैटिंग से अच्छी बॉलिंग करते हो तो उसी बात को जहन में रखते हुए रशीद खान बॉलिंग करने लगे क्युकी दोस्त जिगर के टुकड़ थे। अब राशिद मियां भला उनकी बात कैसे टालते लेकिन उस समय पाकिस्तान में शाहिद अफरीदी का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोलता था। बूम-बूम अफरीदी जब बैटिंग पर आते थे तो लोग सिर्फ छक्कों की आस में टीवी स्क्रीन पर नजरें गड़ाए रहते थे ,राशिद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को अपना आदर्श मानते थे. राशिद ने शाहिद अफरीदी के एक्शन जैसे बॉलिंग करनी शुरू की थी. राशिद अबतक दुनिया भर में होने वाली तमाम क्रिकेट लीग खेल चुके हैं उन्होंने अब तक 4 बार अलग अलग देशो में होने वाली लीग में हैट्रिक ले चुके है

राशिद खान का आईपीएल खेलने का सपना
2017 में राशिद खान ने आईपीएल में किया था डेब्यू 23 साल के राशिद खान ने 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। 5 साल इस टीम को अपनी सेवाएं देने के बाद इस अफगानी खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस का हाथ थामा है राशिद खान को आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रूपये की कीमत में साइन किया था. गुजरात से पहले वो टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे जब राशिद ने अपना पहला IPL मुकाबला खेला तो मानो उनके दोनों कान बंद हो गए थे। वह कुछ सुन नहीं पा रहे थे। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि जिस IPL को वह घर बैठकर देखा करते थे, आज उसका हिस्सा बन चुके हैं