Sunday, June 4, 2023
HomeDesh-VideshSpaceX Starship Rocket: स्पेस एक्स कंपनी को लगा बड़ा झटका, दुनिया के...

SpaceX Starship Rocket: स्पेस एक्स कंपनी को लगा बड़ा झटका, दुनिया के सबसे शक्तिशाली राकेट स्टारशिप में लांच होते ही हुआ Blast

SpaceX Starship Rocket: स्पेस एक्स कंपनी को लगा बड़ा झटका, दुनिया के सबसे शक्तिशाली राकेट स्टारशिप में लांच होते ही हुआ Blast दुनिया के सबसे बड़े कारोबारियों में से एक एलन मस्क ने अपनी स्पेस रिसर्च कंपनी SpaceX द्वारा लांच किये गए Starship Rocket में लॉन्च के कुछ देर बाद ही इस राकेट में जोरदार विस्फोट हो गया. स्टारशिप रॉकेट आसमान में जलकर बिखर गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। यह इस रॉकेट के लॉन्च का पहला प्रयास था. जो की असफल रहा है।

गुरुवार शाम को स्पेस एक्स ने इस रॉकेट को किया लॉन्च

आपको बता दे की वैसे तो इस राकेट की लांचिंग तीन दिन पहले भी स्टारशिप रॉकेट की लॉन्चिंग शेड्यूल की गई थी. लेकिन कुछ तकनीकि कारणों की वजह से इसकी लॉन्चिंग को रोककर कल गुरुवार के लिए शेड्यूल किया गया था. बता दे की गुरुवार की शाम को जैसे ही स्पेस एक्स ने इस रॉकेट को लॉन्च किया. शुरूआत में तो सब ठीक था, लेकिन ऑर्बिट में पहुंचने से पहले ही रॉकेट में जबरदस्त धमाका हो गया और रॉकेट में आग लग गई।

यह भी पढ़े: Bihar Diwas 2023 : आज के ही दिन 1912 में बंगाल से बिहार को अलग कर अंग्रेजों ने दी एक नई पहचान

SpaceX Starship Rocket: स्पेस एक्स कंपनी को लगा बड़ा झटका, दुनिया के सबसे शक्तिशाली राकेट स्टारशिप में लांच होते ही हुआ Blast

स्पेस एक्स कंपनी के लिए बड़ा झटका

बता दे की इस घटना के वीडियो भी सामने आ रहे हैं. जिसमें यह साफ -साफ दिख रहा है कि लॉन्चिंग के तुंरत बाद ही यह रॉकेट जमीन से बहुत ऊंचाई पर पहुंच चुका था. लेकिन तभी अचानक इसमें ब्लास्ट हुआ. यह स्पेस एक्स कंपनी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

एलन मस्क ने ट्वीट करके टीम को किया सपोर्ट

स्पेस एक्स कंपनी के रॉकेट के साथ हुई इस घटना पर एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके टीम के लिए अपना सपोर्ट करते हुए कहा है कि इस लॉन्च से उनकी टीम ने अलगे कुछ महीनों में होने वाले एक और लॉन्च के लिए बहुत सी चीजें सीखी हैं. रॉकेट के बारे में स्पेसएक्स ने जानकारी शेयर की थी। यह रॉकेट इंसानों को दूसरे ग्रहों पर ले जाया जा सकता है. बता दे की इस राकेट के माध्यम से एलन मस्क 2029 तक इंसानों को अंतरिक्ष में भेजना चाहते है।

यह भी पढ़े: मटन- चिकन को नहीं बल्कि इन वेजिटेरियन फूड्स को कहा जाता है एनर्जी का पावरहॉउस, रग-रग में भर देते तंदुरुस्ती

दुनिया का अब तक सबसे बड़ा रॉकेट

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह दुनिया का अब तक सबसे बड़ा और शक्तिशाली रॉकेट था. इसकी ऊंचाई 395 फीट थी. हाल ही में नासा ने भी 2025 तक अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने की बात कही थी. जिसके लिए इसी राकेट को वैज्ञानिकों को भेजने के लिए चुना गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group