Monday, September 18, 2023
HomeENTERTAINMENTसौरभ गांगुली की लाडली है बेहद खूबसूरत, सना की खूबसूरत अदाओ को...

सौरभ गांगुली की लाडली है बेहद खूबसूरत, सना की खूबसूरत अदाओ को देख बॉलीवुड स्टार भी भरने लगते है आहे

सौरभ गांगुली की लाडली है बेहद खूबसूरत, सना की खूबसूरत अदाओ को देख बॉलीवुड स्टार भी भरने लगते है आहे एक बार फिर से बीसीसीआई में अध्यक्ष के लिए चुनाव चलने लगा है जिसमें फिर से सौरव गांगुली का नाम सबसे ऊपर शामिल हो रहा है। गांगुली पिछले कई सालों से बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हुए थे और इसी वजह से उनका नाम लगातार चर्चा में रहा था। अपने कड़े रुख की वजह से पहचाने जाने वाले सौरव गांगुली अपनी पारिवारिक रिश्तो के कारण भी सुर्खियों में रहते हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर सामने आती रहती है जिसमें उनकी खूबसूरत पत्नी और बेटी का दीदार लोगों को होता रहता है। आइए आपको मिलाते हैं कौन है सौरव गांगुली की खूबसूरत बेटी जिन्होंने इन दिनों अपनी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है।

सौरभ गांगुली की लाडली है बेहद खूबसूरत, सना की खूबसूरत अदाओ को देख बॉलीवुड स्टार भी भरने लगते है आहे

साड़ी पहन जब लगीं सुंदर

साड़ी पहन जब लगीं सुंदर

सना की इस फोटो को देख आप क्या कहेंगे? अपनी मां डोना गांगुली की तरह सना गांगुली भी एक बेहतरीन डांसर हैं। यही तो एक बड़ी वजह भी है कि क्लासिकल मूव्स शो करते समय वह भी न केवल अच्छे से रेडी होती हैं बल्कि अपने ट्रेडिशनल लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने से भी पीछे नहीं रहतीं।

ब्लू कलर की साड़ी पहनी सना ने जिस तरह से इस ऑउटफिट को कैरी किया है, वो तो उन्हें शानदार दिखा ही रहा है बल्कि इस दौरान उनका आई मेकअप भी काफी ज्यादा क्लासी है, जो ये बताने के लिए काफी है कि सना स्टाइल में ही नहीं बल्कि ब्यूटी में बहुत आगे हैं।

यह भी पढ़े : – Desi Jugaad : भारत के इस बन्दे ने कार की बॉडी में किया ऐसा देसी जुगाड़ की देखते ही लोगो की खुली रह गयी आँखे

सौरभ गांगुली की लाडली ने खूबसूरती से जीता सबका दिल

सौरभ गांगुली की लाडली ने खूबसूरती से जीता सबका दिल विश्व क्रिकेट में दादा के नाम से पहचाने जाने वाले सौरव गांगुली इन दिनों अपनी खूबसूरत बेटी की वजह से लोगों के बीच छाए हुए हैं। आपको बता दें कि डोना गांगुली से शादी करने के बाद साल 2002 में उनकी लाडली का जन्म हुआ था। सौरभ अपनी बेटी को हद से ज्यादा प्यार करते हैं और देखते ही देखते सौरव गांगुली की लाडली अब 21 सालों की हो चुकी है। इस उम्र में आकर सना इतनी कमसिन और खूबसूरत नजर आती है कि उनके ऊपर से लोगों की नजर हटने का नाम ही नहीं लेती है। सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट में ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल आउटफिट में भी वह इतनी खूबसूरत नजर आती है कि लोग उनके दीवाने हो जाते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे सना गांगुली की खूबसूरत अदाओं को देखकर सभी लोग दीवाने हो गए हैं और जमकर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े : – Desi Jugaad: ऑटो चालक ने चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए ऑटो में किया देसी जुगाड़, जुगाड़ देख ऑटो में बैठने को लग रही लम्बी लाइन

सना की खूबसूरत अदाओ को देख बॉलीवुड स्टार भी भरने लगते है आहे

सना की खूबसूरत अदाओ को देख बॉलीवुड स्टार भी भरने लगते है आहे भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन कप्तानों सौरव गांगुली की तरह उन्हें भी न केवल ‘प्रिंसेज ऑफ कोलकाता’ कहते हैं बल्कि उनकी क्यूटनेस पर लाखों लोग अपना दिल हारने को भी बेताब बैठे रहते हैं। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न एलिगेंट स्माइल रखने वाली सना स्टाइलिश दिखने के मामले में बॉलीवुड स्टारकिड से कम जो नहीं है। वह जो कुछ भी पहनती हैं, उसमें कमाल की ही नजर आती है। ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि अगर आप इनके इंस्टाग्राम पर विजिट करेंगे, तो आपको पता चलेगा कि इस लड़की ने अगर बी-टाउन में एंट्री कर ली, तो कई हसीनाओं की छुट्टी होना तो तय है। (सभी फोटोज-@sana__ganguly_इंस्टाग्राम)में से एक सौरव गांगुली इन दिनों अपनी खूबसूरत बेटी की वजह से चर्चा में आ गए हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group