Le Bonnotte Potato: सोने के भाव बिकता है ये दुनिया का सबसे महंगा आलू, सिर्फ 1 किलो आलू की कीमत में आ जाए पूरे महीने का राशन आलू (Potato) सब्जियों का राजा है. भारत में यह पूरे साल पकाया और खाया जाता है. हमारे यहां आलू का भाव (Potato Rate) जैसे ही 20 रुपये किलोग्राम से ऊपर जाता है, तो लोगों को आलू बहुत महंगा लगने लगता है. अपने देश में अगर बताया जाए कि दुनिया में आलू की किस्म ऐसी भी है, जिसकी कीमत 100-200 रुपये किलोग्राम नहीं, बल्कि हजारों रुपये में है, तो बहुत से लोग तो इस बात पर विश्वास ही नहीं करेंगे. लेकिन, ये सच है. फ्रांस में पैदा होने वाला ले बोनोटे (Le Bonnotte Price) आलू की कीमत सोने और चांदी के भाव को टक्कर देती है. 1 किलो आलू की कीमत में पूरे महीने का राशन बड़ी आसानी से आ सकता है.
यह भी पढ़े : – CRIME NEWS: उत्तराखंड के हरिद्वार में नाबालिग लड़की से रेप की दिल दहला दने वाली घटना आयी सामने
Le Bonnotte Potato: सोने के भाव बिकता है ये दुनिया का सबसे महंगा आलू, सिर्फ 1 किलो आलू की कीमत में आ जाए पूरे महीने का राशन

ले बोनोटे (Le Bonnotte) आलू का भाव 50,000 रुपये किलोग्राम है. मतलब कि 1 किलो फ्रांसीसी आलू को खरीदने में आपके जितने पैसे खर्च होंगे, उतने में फिलहाल आप उत्तर प्रदेश के आलू उत्पादक किसी जिले की मंडी से 100 क्विंटल आलू खरीद सकते हैं. यूपी और हरियाणा में आलू का थोक भाव इस समय 5 किलो किलो या 500 रुपये क्विंटल चल रहा है. इस आलू को लोग लाइन में लगकर खरीदने को तैयार रहते हैं. लेकिन, सभी को महंगा Le Bonnotte आलू मिलता भी नहीं है. इसका कारण है इसका कम उत्पादन. पूरी दुनिया में इस आलू का का उत्पादन केवल 100 टन ही है. यह फ्रांस में उगाया जाता है, वो भी बहुत कम एरिया में.
आखिर क्यों इतना महंगा है ये आलू
ये ऐसा आलू है जो की दुनिया का अबसे अनोखा आलू है जिसकी कीमत सुन लोगो के होश उड़ जाते है ले बोनोटे (Le Bonnotte) आलू की एक दुर्लभ किस्म है. इसे हर जगह नहीं उगाया जा सकता है. इसकी खेती फ्रांस के द्वीप Ile de Noirmoutier में की जाती है. द्वीप का ही केवल 50 वर्ग मीटर का क्षेत्र ले बोनोटे के उत्पादन के लिए इस्तेमाल होता है. इसे पैदा करने में समुद्री शैवाल का उपयोग किया जाता है. इसे पैदा करना बहुत मेहनत का काम है. समुद्र से आती नमकीन हवा, रेतीली मिट्टी और समुद्री शैवाल इसमें अनूठा स्वाद और गुण भरते हैं. सालभर में इसका केवल 100 टन ही उत्पादन होता है.
यह भी पढ़े : – PROPERTY जमीन खरीदने से पहले इन बातो का रखे खास ध्यान देख लें ये 12 डॉक्यूमेंट, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना
Le Bonnotte Potato 90 दिन में होता है तैयार
ले बोनोटे 90 दिन में तैयार हो जाता है. हालांकि इसकी खुदाई इसके पूरे तरह तैयार होने से पहले ही कर ली जाती है. इसकी बुआई फरवरी में होती है और मई आते-आते इसे खेत से निकाल लिया जाता है. इसका टेस्ट नमकीन होता है. इसे छीला नहीं जाता क्योंकि इसके छिलके में ही इसका यूनिक टेस्ट और कई औषधीय गुण होते हैं.
100 टन की खुदाई में लगते हैं 2500 आदमी
ले बोनोटे (Le Bonnotte) आलू की खुदाई बहुत सावधानीपूर्वक करनी होती है. इसका छिलका काफी नाजुक तो है ही साथ ही कीमती भी है. यही कारण है कि एक-एक आलू को सावधानीपूर्वक हाथ से निकाला जाता है. 1 सप्ताह में इसकी खुदाई कर ली जाती है. इस काम में कम से कम 2,500 लोग लगते हैं.
गंभीर बीमारियों के इलाज की दवा बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है इस आलू को
ले बोनोटे (Le Bonnotte) आलू 10 दिन में ही बिक जाता है. बाकायदा इसकी बोली लगती है. इस आलू का उपयोग सब्जी के साथ ही साबुन और क्रीम बनाने में भी होता है. डॉक्टर्स का कहना है कि कई गंभीर बीमारियों के इलाज की दवा बनाने में भी होता है.