Monday, May 29, 2023
HomeTeach & GadgetSmart phone : Realme 11 सीरीज मई में देगी दस्तक, Realme 11...

Smart phone : Realme 11 सीरीज मई में देगी दस्तक, Realme 11 Pro+ में मिलेगा 200 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा……

Smart phone : Realme 11 सीरीज मई में देगी दस्तक, Realme 11 Pro+ में मिलेगा 200 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा

Realme 11 Pro में 100 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलेगा। वहीं रियलमी 11 प्रो + में 200 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया जाएगा। 

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां मई में चीन में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली हैं। Vivo S17 सीरीज, Oppo Reno 10 लाइनअप से लेकर Honor 90 सीरीज मई में दस्तक देने की उम्मीद है। इसी बीच Realme 11 सीरीज भी मार्केट में आने वली है। चीन में जून में 618 ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान खरीदारी के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। आज रीयलमी ने यह कंफर्म करने के लिए पोस्टर जारी किया कि मई में Realme 11 सीरीज को पेश किया जाएगा।

पोस्टर से Realme 11 सीरीज के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली है। फोटो देखने पर पता चला है कि रियलमी 11 सीरीज सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल से लैस होगा। आपको बता दें कि Realme 11 Pro को हाल ही में TENAA सर्टिफिकेशन के जरिए पेश की गई फोटो में एक गोल कैमरा मॉड्यूल के साथ देखा गया था।

यह भी पढ़िए :- इलेक्ट्रिक बाइक : पेट्रोल का हुआ झंझट खत्म HOP OXO यह बाइक एक बार चार्ज पर चलेगी 150 किलोमीटर आप भी जानिए क्या है फीचर्स…..

Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ के स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले से ही है। इस लाइनअप में कई अन्य मॉडल भी शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें Realme 11 5G भी शामिल है। हालांकि, अभी तक नॉन-प्रो मॉडल्स के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

Realme 11 Pro और 11 Pro+ में 6.7 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी जाएगी। प्रोसेसर की बात की जाए तो दोनों फोन Dimensity 1080 चिपसेट से लैस होंगे। स्टोरेज की बात करें तो इन स्मार्टफोन में 16GB तक RAM और 1TB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। बैटरी बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। प्रो मॉडल 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा, वहीं प्रो+ 67W फास्ट चार्जिंग प्रदान करेगा। ये दोनों फोन एंड्रॉयड पर बेस्ड रियलमी यूआई 4.0 पर काम करेंगे।

यब भी पढ़िए :- Skin Care Tips : इस एलोवेरा शिट मास्क को लगाकर आपकी खूबसूरती पहले की तरह वापस लौट आएगी

Realme 11 Pro में 100 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलेगा। वहीं रियलमी 11 प्रो + में 200 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसराा कैमरा और 2 मेगापिक्सल तीसरा कैमरा दिया जाएगा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group