स्मार्ट फ़ोन : Realme 11 Series की लॉन्चिंग डेट कंफर्म, 200MP के कैमरे के साथ मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स
Realme 11 सीरीज को इंडिया में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैर्ड सर्टिफिकेट साइट पर भी स्पॉट किया गया है। यहां इस स्मार्टफोन के मॉडल नंबर RMX3760 को स्पॉट किया गया है।
Realme 11 series जल्द ही लॉन्च होने वाली है। रियलमी इस सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Weibo post के अनुसार फिलहाल ये दोनों स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होंगे। साथ ही कई बेंचमार्क साइट पर Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ फोन को स्पॉट किया गया है। जिसमें 2.6GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 6.7 इंच की ऐमोलेड डिस्प्ले और पंच होल कंट फ्रंट कैमरा दिया है।
Realme 11 series कब होगी लॉन्च? रियलमी की ये सीरीज चीन में अगले महीने मई में लॉन्च की जा सकती है। इस फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। साथ ही चीन में लॉन्चिंग के बाद Realme 11 series को इंडिया में भी लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़िए :- इलेक्ट्रिक बाइक : पेट्रोल का हुआ झंझट खत्म HOP OXO यह बाइक एक बार चार्ज पर चलेगी 150 किलोमीटर आप भी जानिए क्या है फीचर्स…..
Realme 11 series के स्पेसिफिकेशन – रियलमी के इस फोन में 6.7 इंच की ऐमोलेड पंच होल कट कर्वड डिस्प्ले दी जा सकती है। जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन और हाई रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Realme 11 series के फीचर्स – रियलमी की इस सीरीज में Dimensity 1080 चिपसेट, 5000mAh की बैटरी, 67w का चार्जिंग सपोर्ट और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
Realme 11 series कैमरा सेटअप – Realme 11 Pro में 100MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। साथ ही Realme 11 Pro+ में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड स्नैपर और 2MP का ऑक्सीलायर लेंस दिया जाएगा।
यह भी पढ़िए :- Smart Phone : Realme 11 सीरीज मई में देगी दस्तक, Realme 11 Pro+ में मिलेगा 200 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा……