Singrauli News : एक अनियंत्रित वाहन पलट गया है। जिसमें सवार 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए एसजीएमएच रीवा रेफर किया गया है।
सिंगरौली जिला मुख्यालय में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य सोनम सिंह के साथ आए कार्यकर्ता वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह तेलदहा गडरिया टोल प्लाजा के समीप पहुंचे उनका स्कार्पियों वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसमें से तीन की हालत ज्यादा खराब होने के कारण रीवा के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। जबकि 3 लोगों का उपचार बैढ़न के ट्रामा सेंटर में कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा सहित कई पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि घर से वापस लौट रहे जिला पंचायत सदस्य के समर्थकों का वाहन तेलदह गडरिया के पास ट्रक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई तीन लोग को रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। जबकि तीन को सिंगरौली के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना के समस्त पहलुओं पर जांच की जा रही है। टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज वास्तविक कारणों का पता लगाने प्रयास किया जा रहा है।
Also Read- स्कूल में एक टीचर को बेहद पसंद करती थी Janhvi Kapoor, कहा-वो मुझे बेहद क्यूट लगते थे इसलिए मैं..