Sidhi News : जमीन का नामांतरण करने के एवज में पटवारी ने फरियादी से मांगी थी रिश्वत
Sidhi News : रीवा लोकायुक्त पुलिस द्वारा आज सीधी जिले के दुअरा हल्का पटवारी को 5000 रूपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। पटवारी ने फरियादी से जमीन का नामांतरण करने के एवज में 5000 रूपए की रिश्वत मांगी थी।
Sidhi News : लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ ने इस ट्रेपिंग मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सीधी जिले के चुरहट तहसील निवासी फरियादी धीरेन्द्र सिंह ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में यह शिकायत दर्ज कराई थी कि दुअरा हल्का में पदस्थ पटवारी गोरखनाथ विश्वकर्मा जमीन का नामांतरण करने में एवज में उनसे 5000 रूपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। फरियादी की शिकायत को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच कराई। जो सही पाई गई।

जिस पर रिश्वत मांगने वाले पटवारी को ट्रेप करने 15 सदस्यीय टीम बनाई गई। आज जैसे ही फरियादी धीरेन्द्र सिंह ने दुआरा हल्का पटवारी को 5000 रूपए की रकम थमाई, मौके पर मौजूद लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथों ट्रेप कर लिया। लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा इस ट्रेपिंग की कार्रवाई को अंजाम लोकायुक्त डीएसपी व सब इंस्पेक्टर जियाउल हक के नेतृत्व में दिया गया है।
Also Read- Rewa News : रीवा में 4 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत से बनेगा भव्य सर्किट हाउस, मिलेगी यह सुविधाएं