सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) एक बार कजन की गर्लफ्रेंड से इश्क लड़ाते हुए पकड़े जा चुके हैं। इस बात का उन्होंने कपिल के सवाल पर किया।

सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) बॉलीवुड के उभरते हुए कलाकार है। सिद्धांत ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म गली व्बॉय से की थी। पहली ही फिल्म से सिद्धांत चतुर्वेदी सुर्खियों में छा गए थे। गली ब्वॉय फिल्म में सिद्धांत द्वारा किया गया रैप लोगों को खूब पसंद किया था। गली ब्वॉय के बाद सिद्धांत यशराज बैनर तले तैयार की गई फिल्म बंटी और बबली2 में नजर आए। इस फिल्म में भी सिद्धांत (Siddhant Chaturvedi) के अभिनय को खूब पसंद किया गया। सिद्धांत की हाल ही फिल्म गहराइयां रिलीज हुई। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावा दीपिका पादुकोण, अनन्या पाण्डेय, धैय कारवा जैसे सितारे प्रमुख रोल में नजर आए। फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है। बीते दिनों गहराइयां फिल्म के सभी स्टार कास्ट द कपिल शर्मा शो फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। जहां कपिल शर्मा के साथ जमकर मस्ती की और फिल्मे से जुड़े कई किस्से शेयर किए। जो काफी सुर्खियों में रहे। इस दौरान कपिल शर्मा ने सितारों से जुड़ी कुछ अफवाहों को लेकर सवाल किया।
कपिल ने सिद्धांत (Siddhant Chaturvedi) से पूछा कि मैंने सुना है कि एक बार आप कजन की गर्लफ्रेंड से इश्क लड़ाते हुए पकड़े जा चुके हैं। तब सिद्धांत कपिल के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि शादी का सीजन चल रहा था। मैं और कजन के गर्लफ्रेंड डांस कर रहे थे। इस दौरान हम दोनों का नैन मटट्टा हो गया। आगे सिद्धांत (Siddhant Chaturvedi) कहते है कि मैं कुछ नहीं करता पाजी। मैं तो सिम्पल इंसान हूं। तो कपिल कहते है कि वाह चतुर्वेदी जी क्या बात है। शादी-ब्याह में डांस करते-करते आपने नैन मट्टका के लिए समय निकाल लिया। वाह क्या बात हैं। कपिल की यह बातें सुनकर सभी हंसने लगते हैं।
बता दें कि द कपिल शर्मा से सबसे पॉपुलर शो में से एक हैं। जहां सिने जगत के सितारे आए दिन फिल्म प्रमोशन करने के लिए पहुंचते रहते हैं। जहां कपिल इनके साथ मस्ती करने के साथ ही सवाल-जवाब भी करते हैं। जो खूब सुर्खियां बटोरते हैं।