Monday, September 18, 2023
HomeTrendingसिंचाई करने के लिए इस किसान ने भिड़ाया तगड़ा जुगाड़, देखते ही...

सिंचाई करने के लिए इस किसान ने भिड़ाया तगड़ा जुगाड़, देखते ही नक़ल करने लगे लोग, बड़े काम की चीज है

Kisaan ka Jugaad: सिंचाई करने के लिए इस किसान ने भिड़ाया तगड़ा जुगाड़, देखते ही नक़ल करने लगे लोग, बड़े काम की चीज है आप सभी जानते है की भारत एक कृषि प्रधान देश है यहाँ की सबसे अधिक आबादी खेती करती करती है। और यहाँ कई तरह की फसलें अलग अलग तरह की तकनीकें का उपयोग करके की जाती है। जब बात किसानों की हो और वो खेती करने में अपना देसी जुगाड़ न लगाए ऐसा हो ही नहीं सकता है। भारतीय किसान किसी भी काम को आसान बनाने और कम खर्चे में करने के लिए जुगाड़ लगाता है जिससे की उसका काम कम मेहनत और कम खर्च में बेहद आसानी से हो जाता हैं ,एक ऐसा ही जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। आइये विस्तार से जाने इसके बारे में।

पानी की समस्या को दूर करने किसान ने लगाई तगड़ी जुगत

अआप तो जानते ही है की किस तरह किसान हर परेशानी से गुजरकर अपनी फसलों की रक्षा करता है तो ऐसे समय में वह देसी जुगाड़ की सबसे अधिक मदद लेता है। खेती के लिए सबसे बड़ी समस्या है पानी की समस्या क्यूंकि जब फसलों को ठीक से पानी ही नहीं मिलेगा तो कैसे खेती होगी।लेकिन अब इस किसान भाई ने इसका बड़ा ही सॉलिड तरीका ढूढ़ निकाला है।

यह भी पढ़े: Web series आश्रम की बबिता ने ‘धुंआ धुंआ’ song पर बिखेरा जलवा, वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा बवाल

गर्मी के दिनों में बेहद कारगर है ये जुगाड़

गर्मी के दिनों में खेतो की नमी धीरे धीरे कम हो जाती है। और फसल को भी अधिक पानी देने की आवश्यकता होती है। लेकिन पानी की कमी के कारन यह संभव नहीं हो पाता है ऐसे में एक किसान भाई ने इसके लिए तगड़ा जुगाड़ लगाया है। जी हाँ इस समस्या को दूर करने के लिए एक बेहद शानदार तरीका मध्यप्रदेश के एक किसान ने निकाल दिया है। उन्होंने खाली ग्लूकोज की बोतलों से उसने ड्रिप सिस्टम बनाया। जो पूरा दिन पेड़ की जड़ो में बून्द बून्द करके रिसता रहता है।

सिंचाई करने के लिए इस किसान ने भिड़ाया तगड़ा जुगाड़, देखते ही नक़ल करने लगे लोग, बड़े काम की चीज है

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का है यह मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हम जिस किसान की बात कर रहे है वह मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले झाबुआ का का निवासी है जिसने अपनी सूखती हुयी फसल को बचाने के लिए लगाया देसी जुगाड़। जिसे देख लाखो किसान करने लगे फॉलो दरअसल ये एक पहाड़ी क्षेत्र है।

यह भी पढ़े: इस शख्स ने देसी जुगाड़ से Splender Bike को बना डाला ई-बाइक, अनोखा जुगाड़ देख माथा पीटने लगे लोग, देखे वीडियो

ग्लूकोज की बोतलों से बनाया ड्रॉपिंग सिस्टम

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार झाबुआ जिले के एक किसान रमेश बारिया ने गर्मी के दिनों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक अनोखा जुगाड़ ढूढ़ निकाला है।जिसको बनाने के लिए उन्होंने ग्लूकोज की बोतलें पहले तो उन्होंने 20 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदी। उसके बाद ऊपरी आधे हिस्से को एक इनलेट बनाने के लिए काटा। इसके बाद पौधों के पास उन्हें फिर लटका दिया। पानी का प्रवाह बूंद-बूंद से इन बोतलों के जरिए पौधों में आता है। इस शानदार जुगाड़ की तकनीक को IFS अधिकारी Akshay Bhorde ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं। वीडियो देख लाखो लोग करने लगे कॉपी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group