Shweta Tiwari का सूट में बोल्ड अवतार देख बेकाबू हो गए थे मनोज तिवारी, सरसों के खेत में ले जाकर करने लगे थे शर्मनाक हरकत छोटे पर्दे पर काम करने वाली कई ऐसी खूबसूरत अभिनेत्री रही है जिनकी दिलकश अदाओं ने सब को अपना दीवाना बनाया है। कुछ उन्हीं खूबसूरत अभिनेत्रियों में श्वेता तिवारी का नाम भी शामिल होता है जो 45 वर्ष की उम्र में भी इतनी ज्यादा हसीन नजर आती है कि उनके ऊपर से लोगों की नजर हटने का नाम नहीं लेती है। कसौटी जिंदगी की धारावाहिक से श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत की थी और उस समय से ही वह लोगों की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक बन गई थी। हाल ही में इन दिनों खूबसूरत अभिनेत्री की एक वीडियो सबके सामने आई है जिसमें वह सफेद कलर के सलवार कमीज में नजर आ रही है। आइए आपको बताते हैं कि उनकी खूबसूरती को देखकर कैसे मनोज तिवारी का मन मचल गया है और वह एक गलत हरकत कर बैठे हैं।
Shweta Tiwari का सूट में बोल्ड अवतार देख बेकाबू हो गए थे मनोज तिवारी, सरसों के खेत में ले जाकर करने लगे थे शर्मनाक हरकत

टीवी और भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और मनोज तिवारी के इश्क के चर्चे आम रहे हैं. उनकी कैमिस्ट्री फैंस को खूब भाती रही है. दोनों ने रियल से लेकर रील तक में धमाल मचाया हुआ है. रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि मनोज के बसे-बसाए घर के उजड़ने की वजह भी वो ही रही हैं. हालांकि, ये कभी साफ नहीं हुआ कि भोजपुरी स्टार के पहली पत्नी से तलाक की असल वजह क्या रही है. इसी बीच अब श्वेता तिवारी और मनोज का सरसों के खेत वाला रोमांस वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर उनकी खूबसूरती को देखकर बेकाबू हुए दिख रहे हैं. इसमें वो कभी उनका दुपट्टा खींच रहे तो कभी उन पर प्यार लुटा रहे हैं.
यह भी पढ़े : – अगर आप भी खरीदना चाहते है सोने की अंगूठी तो यह पर देखिये सबसे बेस्ट कलेक्शन…….
Shweta Tiwari का सूट में बोल्ड अवतार देख बेकाबू हो गए थे मनोज तिवारी

Manoj Tiwari और श्वेता तिवारी के रोमांस का मामला कोई रियल का नहीं बल्कि रील का है. दोनों ने शुरुआत में ढेरों फिल्मों में काम किया था. भोजपुरी स्क्रीन पर इनके रोमांस ने खूब रंग जमाया है. इसी में से एक फिल्म ‘ए भउजी के सिस्टर’ (Ae Bhauji Ke Sister) रही है. इसी फिल्म का एक गाना ‘गोरी ओढ़नी तोहार लसरात बा’ (Gori Odhni Tohaar Lasraat Ba) है. वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि इसमें श्वेता काफी दुबली-पतली दिख रही हैं. उनके साथ मनोज सरसों के खेत में जमकर रोमांस कर रहे हैं. दोनों ही एक-दूसरे के प्यार में नजर आ रहे हैं. इनके बीच की कैमिस्ट्री भी कमाल की लग रही है. सफेद सूट-सलवार में एक्ट्रेस के लटके-झटके कमाल के लग रहे हैं. इसे 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और डेढ़ हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.