श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर है। उन्होंने अब तक हजारों गाने अपनी आवाज में गाए हैं। श्रेया के गाए गाने लगभग सभी सुपरहिट हुए हैं। बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर श्रेया की गायकी के आज दुनियाभार में लोग दीवाने हैं। श्रेया सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वह अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर करती रहती हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत सिंगर श्रेया (Shreya Ghoshal) आज अपना 38वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर चलिए जानते हैं अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाली सिंगर श्रेया से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

बता दें कि श्रेया (Shreya Ghoshal) ने अपनी शुरूआती शिक्षा राजस्थान से पूरी की। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ मुम्बई आ गई। जहां आगे की पढ़ाई उन्होंने मुम्बई से ही की। श्रेया को बचपन से ही गायकी में रूचि रही। इसलिए वह छोटी उम्र से ही मां से संगीत सीखा करती थी। श्रेया की मां बंगाली में गाना गाया करती थी। श्रेया की गायकी के प्रति रूचि देखकर उनके पैरेंट्स ने उन्हें संगीत की तालीम देने के लिए संगीत विद्यालय में दाखिला दिला दिया।
4 साल की उम्र से संगीत की शिक्षा लेने वाली श्रेया 6 साल की उम्र में क्लासिकल संगीत सीखना शुरू कर दिया था। जब वह 16 साल की हुई तो वह पॉपुलर सिंगर में शुमार हो गई।

श्रेया (Shreya Ghoshal) ने फिल्मों से पहले कई रियालिटी शोज में पार्टिसिपेट किया और कई शो की विनर भी बनी। रियालिटी शोज में श्रेया की गायकी व सुमधुर आवाज सुनकर काफी लोक आकर्षित हुए। जिसमें से एक थे फिल्म निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली। संजय लीला ने ही श्रेया को फिल्मों में गायकी का पहला ब्रेक फिल्म देवदास से दिया था।
रिपोर्ट की माने तो कहा यह जाता है कि श्रेया (Shreya Ghoshal) की गायकी की संजय लीला भंसाली की मां मुरीद थी। लिहाजा जब संजय देवदास फिल्म बना रहे थे। तो एक दिन संजय की मां उन्हें पास बुलाया और कहा कि यह लड़की बहुत अच्छा गाती है। अगर हो सके तो तुम इसे अपने फिल्मों के गानों में गाने का मौका जरूर देना। मां की बात मानते हुए संजय ने श्रेया को फिल्म देवदास का गाना बैरी पिया गवाया। पहले ही गाने से श्रेया बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर बन गई। क्योंकि उनका पहला ही गाना सुपरहिट साबित हुआ था।

देवदास में गाना गाने के बाद श्रेया (Shreya Ghoshal) बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर में शुमार हो गई। श्रेया की देवदास फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू सिंगर अवार्ड से भी नवाजा गया। श्रेया बेहतरीन गायकी के साथ ही सागदी भरे स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। जहां लोग आज उनकी गायकी के मुरीद हैं तो वहीं उनकी सादगी को भी खूब पसंद किया जाता है।