Pathan Movie का शार्ट वीडियो जारी, Shahrukh khan ने लिखा मैं जानता हूं कि लेट हूं, लेकिन यह तारीख याद रखना

Pathan Movie का शार्ट वीडियो जारी, Shahrukh khan ने लिखा मैं जानता हूं कि लेट हूं, लेकिन यह तारीख याद रखना

Shahrukh ने लिखा- मैं जनता हूं कि देरी हुई, लेकिन यह डेट याद रखें।

25 जनवरी 2023 में रिलीज होगी पठान फिल्म

शाहरूख खान (Shahrukh Khan) लम्बे समय बाद पठान फिल्म (Pathan Movie) के जरिए लोगों का मनोरंजन करने जा रहे है। फिल्म का एक शार्ट टीजर वीडियो आज जारी हुआ। जिसे शाहरूख ने खुद अपने इंस्ताग्राम एकाउंट से शेयर किया। टीजर में जॉन अब्राहम(Johan Abrahum) , दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आई। जबकि शाहरूख खान का चेहरा साफ नहीं दिखा।

Pathan Movie का शार्ट वीडियो जारी, Shahrukh khan ने लिखा मैं जानता हूं कि लेट हूं, लेकिन यह तारीख याद रखना

पठान फिल्म (Pathan Movie) का शार्ट टीजर वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। बताते चले कि लम्बे समय से शाहरूख खान स्टारर फिल्म पठान का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अब यह इंतजार उनका खत्म हो चुका है। क्योंकि किंग खान ने शार्ट वीडियो शेयर करके पठान फिल्म के स्टार कास्ट फैंस को रूबरू करा दिया है।

पठान फिल्म का शार्ट टीजर वीडियो शेयर करते हुए शाहरूख खान (Shahrukh Khan) लिखते हैं कि मैं यह जानता हूं कि लेट हूं। लेकिन इस डेट आपको याद रखना। आगे किंग खान लिखते हैं कि पठान का टाइम अब शुरू हो चुका है।

शार्ट टीजर वीडियो में सबसे पहले जॉन अब्राहम (Johan Abrahum) दिखाई देते हैं। जो दमदार डॉयलॉग मारते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी डायलॉग बोलती हुई नजर आती है। वीडियो के आखिरी में शाहरूख की आवाज सुनाई देती हैं। लेकिन चेहरा साफ नहीं दिखाई देता हैं। शाहरूख, जॉन, दीपिका (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 25 जनवरी 2023 में सिनेमा घरों में रिलीज हुई। फिल्म को यशराज बैनर तले तैयार किया गया है। फिल्म एकसाथ कई भाषा जैसे हिन्दी, तमिल तेलुगू में रिलीज की जाएगी।

बता दें कि शाहरूख खान (Shahrukh khan) आखिरी बार साल 2018 में फिल्म जीरों में नजर आए थे। इस फिल्म में शाहरूख खान के साथ अनुष्का शर्मा व कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस थी। बावजूद इसके फिल्म बुरी तरह से फ्लाफ साबित हुई थी। फिल्म के फ्लाफ होने के बाद शाहरूख ने लम्बे समय के लिए फिल्मों से दूरी बना ली। इस दौरान किंग खान के फैंस उनकी नई फिल्म की एनाउंसमेंट की खबर तकते रहे।

Pathan Movie का शार्ट वीडियो जारी, Shahrukh khan ने लिखा मैं जानता हूं कि लेट हूं, लेकिन यह तारीख याद रखना

बीते साल जब शाहरूख (Shahrukh khan) ने पठान फिल्म की एनाउंसमेंट तभी से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन शाहरूख (Shahrukh khan) ने आज फिल्म का पहला टीजर वीडियो जारी करके फैंस का यह इंतजार खत्म कर दिया है। लेकिन फैंस अब पूरी फिल्म देखने के इंतजार हैं। जो कि अगले साल रिलीज होगी। यानी कि फैंस को फिलहाल अभी 10 महीने का इंतजार करना होगा।

Also Read- जब स्कूल टीचर पर दिल हार बैठे थे Ranbir Kapoor, कहा- सभी टीचर्स साड़ी पहनकर आती थी, लेकिन इंग्लिस टीचर…

Also Read- जब Priyanka Chopra अभिषेक बच्चन बनकर रानी मुखर्जी को कर दिया था मैसेज, लिखा- तुम मुझे चाहती हो, फिर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *