शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का लेटेस्ट लुक इन दिनों सबका ध्यान अपनी ओर खींचे हुए है। भाई हो भी क्यों न क्योंकि एक्ट्रेस इन दिनों एकदम अलग अवतार में नजर जो आ रही हैं।
शिल्पा शेट्टी अब एक्शन निर्माता निर्देशक रेाहित शेट्टी के यूनिवर्सल क्रॉप में शामिल हो गई है। जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने हाल ही सोशल मीडिया में शेयर की। लेटेस्ट लुक से शिल्पा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। तस्वीर में शिल्पा ब्लैक कलर के आउटफिट में हैं। पुलिस की जैकेट पहने वह हाथ में बंदूक थामे हुए हैं।

तस्वीर में शिल्पा (Shilpa Shetty) बेहद जर्बदस्त लग रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा कि ओटीटी प्लेटफार्म में आग लगाने के लिए तैयार हूं। एक्शन किंग रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में शामिल होकर बेहद खुश हूं। इंडियन पुलिस फोर्स ऑन प्राइम की शूटिंग शुरू।
बताते चले कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इंडियाज गॉट टैलेंट शो में बतौर जज नजर आती है। जहां बीते दिनों रोहित शेट्टी पहुंचे थे। इस दौरान शिल्पा ने कहा था कि मैं रोहित शेट्टी को अपनी फिल्म में लेने के लिए कहा था। ऐसे में अब रोहित ने शिल्पा की यह इच्छा पूरी कर दी है।
बता दें कि रोहित शेट्टी अब फिल्मों के अलावा ओटीटी प्लेटफार्म की ओर रूख कर चुके हैं। वह इंडियन पुलिस फोर्स नाम की एक वेब सिरीज लेकर आने वाले हैं। खबरों की माने तो रोहित यह वेब सिरीज 8 पार्ट में होगी। रोहित की वेब सिरीज के जरिए सिद्धार्थ मलहोत्रा व शिल्पा शेट्टी पहली बार साथ नजर आएंगे।
रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि इंडियन पुलिस फोर्स मेरे लिए बहुत स्पेशल है। जिसके लिए मै कई सालों से काम कर रहा हूं। अमेजॉन प्राइम के साथ कोलैब्रेशन को लेकर मैं काफी खुश हूं। बता दें कि रोहित शेट्टी अब तक सिंघम, सिम्बा व सूर्यवंशी जैसी फिल्में बना चुके हैं। जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह जैसे सितारें नजर आ चुके हैं।
Also Read- गैस कटर से एटीएम को काट बदमाशों ने उड़ाए 15 लाख, जांच में जुटी पुलिस – MP News
Also Read- सिरफिरे आशिक की करतूत से बिन ब्याही रह गई दुल्हन, घर से लौटी बारात – MP News